छोटे पर्दे के मशहूर धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की-2' में कोमोलिका की एंट्री के बाद इसकी टीआरपी में सुधार आया है. शो में इस बार टीवी एक्ट्रेस हिना खान कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं. उनके काम को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. पिछले सीजन की तुलना में इस बार कोमोलिका के किरदार को थोड़ा बोल्ड और फैशनेबल बनाने की कोशिश की गई है.
इससे पहले छोटे पर्दे पर हिना खान टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और बिग बॉस में नजर आई थीं. ये रिश्ता क्या कहलाता है में हिना ने एक आदर्श बहू अक्षरा का किरदार निभाया था. हालांकि बिग बॉस सीजन 11 में उनकी छवि थोड़ी निगेटिव हो गई थी जिसके बाद अब वह कसौटी जिंदगी की में निगेटिव रोल प्ले करती नजर आ रही हैं.
द इंडियन एक्सप्रेस से हिना खान ने अपने किरदार के बारे में बातचीत की. उन्होंने कहा, "कोमोलिका अपने नखरों और अदाओं के बारे में जानी जाती है. हम उसे पिछली वाली से बिलकुल अलग बनाना चाहते थे. वह लड़कियों की नर्क है. वह अलग तरह के कपड़े पहनती है और उसमें एक अलग तरह का चार्म है."
हिना ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कोमोलिका की ड्रेसिंग जल्द ही स्टाइल स्टेटमेंट बन जाएगा. खास तौर पर उसकी नोज रिंग. उसकी कई परते हैं, आप उसे बेहतर समझ पाएंगी जैसे जैसे काम आगे बढ़ेगा. उसके बारे में जानने के लिए कई सारी चीजें हैं.
पुनीत पाराशर