गुजरात की इस खास साड़ी की फैन हुईं आमना शरीफ, 1 लाख तक करेंगी खर्च

आमना शरीफ अपनी एक्टिंग के अलावा लुक्स और फैशन स्टेटमेंट को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. रिपोर्ट्स हैं कि आमना खुद को एक स्पेशल गिफ्ट देने का प्लान कर रही हैं. जिसकी कीमत लाखों में है.

Advertisement
आमना शरीफ आमना शरीफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

एक्ट्रेस हिना खान के कसौटी जिंदगी की 2 शो छोड़ने के बाद आमना शरीफ कोमोलिका का रोल निभा रही हैं. शो के फैंस को कोमोलिका के रोल में आमना शरीफ पसंद आ रही हैं. आमना शरीफ अपनी एक्टिंग के अलावा लुक्स और फैशन स्टेटमेंट को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. रिपोर्ट्स हैं कि आमना खुद को एक स्पेशल गिफ्ट देने का प्लान कर रही हैं. जिसकी कीमत लाखों में है.

Advertisement

खुद के लिए 1 लाख की साड़ी खरीदेंगी आमना

ये खास तोहफा है स्पेशल गुजराती घरचोला साड़ी. दरअसल, हाल ही में आमना शरीफ ने घरचोला साड़ी के बारे में अपने दोस्त से सुना था. ये खास साड़ी गुजरात में ही बनाई जाती है. जबसे आमना शरीफ को इस खास साड़ी के बारे में पता चला है उन्हें इनसे प्यार हो गया है. वे हैंडमेड घरचोला साड़ी के लिए 1 लाख तक खर्च करने को तैयार हैं.

घरचोला साड़ी के बारे में आमना को कैसे पता चला?

जब इस बारे में आमना शरीफ से बात की गई तो उन्होंने कहा- ''मैंने नवरात्रि के समय अपने एक करीबी दोस्त को इस साड़ी के बारे में बात करते सुना था. इसके बाद मैंने घरचोला साड़ियों के बारे में देखा. जिस वक्त मैंने इन साड़ियों को देखा मुझे पता था कि मुझे भी एक ऐसी साड़ी चाहिए. मुझे रियल घरचोला साड़ी चाहिए थी जो गुजरात में ही बनती है.''

Advertisement

''इसलिए मैंने इसके बारे में सर्च किया. मैं जिस साड़ी को खरीदने का प्लान किया है उसे जल्द ही खरीदूंगी. ये मेरे सबसे महंगे आइटम में से एक होगा.'' बता दें, कसौटी जिंदगी की में आमना शरीफ काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं. कहीं तो होगा सीरियल में भी आमना अपने वार्डरोब, आउटफिट कलेक्शन, एक्सेसरीज को लेकर चर्चा में रहती थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement