कारवां स्टार के इवेंट में शख्स की मौत, ऑर्गनाइजर्स के खिलाफ शिकायत

इरफान खान स्टारर फिल्म कारवां में दुलकर अहम भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

Advertisement
दुलकर सलमान दुलकर सलमान

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

कारवां स्टार दुलकर सलमान के इवेंट में शनिवार को 45 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गई. यह इवेंट केरल में आयोजित किया गया था. मृतक की पहचान तिरुवनंतपुरम के प्रवचंबलम में रहने वाले हरि के तौर पर की गई है. वह उन हजारों लोगों में से एक था जो दुलकर की एक झलक पाने के लिए इस इवेंट में पहुंचे थे. दुलकर कोलम के कोट्टारकारा में एक मॉल के उद्घाटन के लिए यहां पहुंचे थे.

Advertisement

क्या है दुलकर के नाम के पीछे की कहानी? कारवां स्टार ने किया खुलासा

इंटरनेट पर दुलकर के इस इवेंट की तमाम तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें साफ देखा जा सकता है कि कितना बड़ा जनसमूह दुलकर को देखने के लिए एकत्रित हुआ था. 3 अगस्त को रिलीज हुई दुलकर की फिल्म 'कारवां' के बाद दुलकर का यह पहला पब्लिक इवेंट था. जानकारी के मुताबिक भारी भीड़ के बीच मौजूद इस शख्स को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई.

उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी बताया गया है कि हरी की मौत भगदड़ के चलते हुई है, हालांकि पुलिस ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है. इतनी भारी भीड़ में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के चलते इवेंट के ऑर्गनाइजर्स के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

बीमारी में भी काम कर रहे हैं इरफान, लंदन में देखी कारवां

इरफान खान, दुलकर सलमान और मिथिला पार्कर स्टारर फिल्म 'कारवां' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसी के साथ रिलीज हुई फिल्म 'मुल्क' और 'फन्ने खां' को पछाड़ते हुए कारवां का अब तक का कुल कलेक्शन 5 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement