एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने टैलेंट के दम पर खुद को बॉलीवुड में स्थापित कर लिया है. उन्होंने अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी तैयार की है. लव आज कल की शूटिंग पूरी करने के बाद वह इन दिनों पति पत्नी और वो फिल्म में व्यस्त हैं. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक शर्टलेस तस्वीर साझा की है जो जमकर वायरल हो रही है. तस्वीर के साथ कार्तिक ने लिखा है, "वेजिटेरियन लड़का." एक तरफ जहां कार्तिक की इस फोटो को उनके फैंस से तारीफें मिल रही है. वहीं, कुछ लोगों ने उनकी ट्रोलिंग शुरू कर दी है.
एक यूजर ने लिखा, ''पोहा खा खाकर बना लिया भाई.'' एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''क्यों भाई बारिश में भींगने जा रहे हो.'' एक और यूजर ने लिखा है, ''जब आपको अहसास हुआ कि आज तो नहाना पड़ेगा.''
कार्तिक की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. फोटो को अभी तक 8 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.
फिल्म में अनन्या पांडे भी मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी. वह कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले कर रही हैं. तीनों सितारे शूटिंग को लेकर एक्साइटेड हैं और इस दौरान की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 6 दिसंबर 2019 को रिलीज की जाएगी.
aajtak.in