एक टेक में की थी कार्तिक आर्यन ने 'धीमे धीमे' सॉन्ग की शूटिंग, वजह है दिलचस्प

पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में शनिवार के दिन पति पत्नी और वो की कास्ट फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचीं.

Advertisement
कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में शनिवार के दिन पति पत्नी और वो की कास्ट फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचीं. कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे ने दर्शकों का एंटरटेनमेंट किया और पर्सनल लाइफ से जुड़े रोचक किस्से भी साझा किए. कार्तिक आर्यन ने इस दौरान बताया कि उन्होंने फिल्म के पॉपुलर हो रहे गाने धीमे धीमे की शूटिंग कैसे की थी.

Advertisement

कार्तिक ने कैसे की थी धीमे-धीमे सॉन्ग की शूटिंग?

शो के होस्ट कपिल शर्मा से बात चीत के दौरान कार्तिक आर्यन ने बताया कि उन्होंने धीमे-धीमे की शूटिंग एक टेक में पूरी कर ली थी. उन्होंने बताया कि सॉन्ग के कोरियोग्राफर्स बोस्को सीजर ने उनसे कहा था कि अगर वे फिल्म के इस गाने की शूटिंग एक टेक में कर लेंगे तो उन्हें रिवॉर्ड के तौर पर कई सारी किसेज (चुंबन) से नवाजा जाएगा. कार्तिक ने फिर एक ही टेक में गाने की शूटिंग पूरी कर ली.

बता दें कि कपिल शर्मा के शो पर कार्तिक आर्यन को बड़ा सरप्राइज दिया गया. कपिल शर्मा की टीम ने सेट पर एक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट किया. कार्तिक आर्यन के अलावा अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर ने भी अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर कीं. फिल्म की बात करें तो ये 6 दिसंबर, 2019 को रिलीज की जाएगी. फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है. ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें लव ट्राएंगल दिखाया गया है.

Advertisement

फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है और इसके गानें भी खूब वायरल हो रहे हैं. अनन्या पांडे की ये दूसरी फिल्म है और फिल्म में वे बोल्ड किरदार प्ले करती नजर आएंगी. जबकी भूमि पेडनेकर के किरदार को भी काफी रोचक बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement