गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहते थे कार्तिक आर्यन, बोले-उसके जैसा कोई नहीं

कार्तिक आर्यन ने बताया कि एक समय में वो सीरियस रिलेशनशिप में थे. और उन्होंन सोचा था कि वह उससे लड़की से शादी कर लेंगे. हालांकि, ये संभव नहीं हो पाया.

Advertisement
कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

लव रंजन की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन लाखों दिलों की धड़कन बन चुके हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया. वहीं सारा अली खान का उनके ऊपर क्रश भी इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. अब वैलेंटाइन डे के मौके पर कार्तिक ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बातचीत की है.

Advertisement

एक न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो अपनी एक गर्लफ्रेंड के साथ शादी करना चाहते थे, लेकिन ये संभव नहीं हो पाया. उन्होंने कहा- "मुझे वो इमोशनल फील हुआ. मैंने मेरी लाइफ में उसके जैसा कई नहीं देखा. मुझे उसके जैसा कोई और नहीं मिलेगा." बता दें कि कार्तिक आर्यन अपना वैलेंटाइन डे स्पेशल पर्सन के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक कंकाल के साथ एक फोटो शेयर की है और उसे अपना डेट बताया. कॉफी विद करण के शो में कार्तिक ने बताया कि वो अपनी मां के साथ वैलेंटाइन डे मनाएंगे.

कार्तिक आर्यन के अनन्या पांडे को डेट करने की खबरें भी सामने आई थीं. लेकिन कार्तिक ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा था- "फिलहाल मैं अपने काम की तरफ कॉन्सनट्रेट कर रहा हूं. मुझे ऐसा लगता है कि रिलेशनशिप में रहने के लिए काफी वक्त की जरूरत होती है. "

Advertisement

इन दिनों कार्तिक अपनी आगामी फिल्म लुका छिपी के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म 1 मार्च को रिलीज होगी. मूवी में कृति सेनन उनके अपोजिट रोल में हैं. फिल्म की कहानी लिव-इन रिलेशनशिप के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है. इसके अलावा वो 'पति पत्नी और वो' में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे उनके अपोजिट रोल में हैं. फिल्म संजीव कुमार और विद्या सिन्हा कि पति पत्नी और वो का रीमेक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement