एक मैसेज के कारण कार्तिक ने खोई करीना संग आने वाली फिल्म?

फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी और प्यार का पंचनामा से फेमस हुए एक्टर कार्तिक आर्यन के हाथ से एक बड़ी फिल्म जाने की खबर है.

Advertisement
करीना संग कार्तिक आर्यन करीना संग कार्तिक आर्यन

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी और प्यार का पंचनामा से फेमस हुए एक्टर कार्तिक आर्यन के हाथ एक बड़ी फिल्म लगी थी, लेकिन खबर है कि उनकी और उनके पीआर टीम की गलती के कारण ये फिल्म उनके हाथ से चली गई है.

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, करीना संग आने वाली इस फिल्म में कार्तिक आर्यन को सपोटिंग रोल में लेने के लिए विचार किया जा रहा था. लेकिन जब कार्तिक की पीआर टीम ने कॉन्ट्रेक्ट साइन करने से पहले करण जौहर के ऑफिस पुष्ट‍ि के लिए संपर्क किया तो करण ने इस बारे में पॉजीटिव रिस्पॉन्स नहीं दिया.

Advertisement

'सोनू के टीटू...' फेम कार्तिक आर्यन को करीना के साथ मिला प्रोजेक्ट, यहां आएंगे नजर

सूत्रों के अनुसार, कार्तिक और उनकी टीम का अति उत्साहित होना ही उनके इस रोल को खोने की वजह बना. बताया गया कि कार्तिक ने करण को मैसेज कर इस बारे में जानकारी मांगी थी. वे अपने रोल के बारे में जानना चाहते थे. लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी.

आजकल तैमूर को लेकर किस बात से परेशान हैं मॉम करीना कपूर

इस फिल्म में करीना और अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे. कार्तिक के रोल पर आगे क्या तय होता है, इस बारे में कहा नहीं जा सकता. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म धड़क इस समय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement