कार्तिक आर्यन से बहन की शादी: मना करने पर शख्स ने कहा- 4 साल बाद ही सही

कार्तिक आर्यन का करियर बुलंदियों पर है. उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ रही है. आलम ये है कि कार्तिक के लिए कई लड़कियों के रिश्ते आ रहे हैं. जिसके बारे में जानकर वे शर्मिंदा हो जाते हैं.

Advertisement
कार्तिक आर्यन (फोटो: इंस्टाग्राम) कार्तिक आर्यन (फोटो: इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

'प्यार का पंचनामा' फेम एक्टर कार्तिक आर्यन का करियर तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है. पिछले साल आई उनकी मूवी 'सोनू के ट्वीटी की स्वीटी' से उनके करियर को गति मिली. बची कसर लुका छुपी ने पूरी कर दी. सफलता की बुलंदियों को एंजॉय कर रहे कार्तिक के पास कई अच्छे मूवी के ऑफर्स हैं. दिनोंदिन उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ रही है.

Advertisement

इसका अंदाजा इसी बात से लगता है कि कार्तिक के लिए भारी संख्या में लड़कियों के रिश्ते आ रहे हैं. एक इंटरव्यू में मैरिज प्रपोजल पर बोलते हुए कार्तिक ने बताया कि उनकी मां के पास एक्टर की शादी के कई प्रस्ताव आ रहे हैं. जिसके बारे में जानकर वे शर्मिंदा हो जाते हैं. बकौल कार्तिक- ''रिश्ते आते रहते हैं शादी के लिए. मम्मी को फोन आते हैं कभी तो.''

एक खास शादी के प्रस्ताव का जिक्र करते हुए कार्तिक ने बताया, ''एक बार तो एक शख्स ने सीधे मेरी मां को फोन किया. हम उसे नहीं जानते थे. पता नहीं कैसे उसे मेरी मां का नंबर मिला. उसने फोन करके कहा, कार्तिक की शादी करानी है मेरी बहन से. तब मेरी मां ने कहा कि कार्तिक अभी शादी करने को तैयार नहीं है. वो अपने करियर पर फोकस कर रहा है. और वैसे भी मैं आपको नहीं जानती हूं.''

Advertisement

कार्तिक ने बताया मेरी मां के मना कहने पर भी वो शख्स नहीं माना. उसने कहा- ''अगर अभी नहीं कर रहा है तो भी चलेगा. 4 साल बाद भी हो चाहे, आप अभी से ब्लॉक कर लो. उस शख्स ने ऐसे रिश्ता ब्लॉक करने को कहा जैसे कोई एडवांस बुकिंग हो.''

बता दें कि ये कार्तिक की फीमेल फैंस के बीच बढ़ती पॉपुलैरिटी का ही नतीजा है कि उनके लिए रिश्ते तक आने लगे हैं. कार्तिक की क्यूट पर्सनैलिटी लड़कियों का दिल जीत रही है. एक्टर की फिल्मों की बात करें तो वे पति पत्नी और वो के अलावा इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही मूवी में नजर आएंगे. इम्तियाज अली की फिल्म में कार्तिक के साथ सारा अली खान की जोड़ी बनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement