बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन लॉकडाउन के बाद से अपनी दाढ़ी को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. लॉकडाउन में कार्तिक की दाढ़ी काफी बढ़ गई थी और वह इसे ट्रिम करने को लेकर काफी कंफ्यूज नजर आए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके फैन्स से भी पूछा कि क्या उन्हें अपनी दाढ़ी ट्रिम कर देनी चाहिए या नहीं. हालांकि इस पर उनके फैन्स मिली जुली प्रतिक्रिया देते नजर आए. दाढ़ी ट्रिम करनी है या नहीं कार्तिक इसके बाद भी काफी दिन तक इस पर कंफ्यूज नजर आए.
हालांकि फैन्स के लिए अब नई खबर ये है कि कार्तिक आर्यन ने फाइनली अपनी दाढ़ी ट्रिम कर ली है. उन्होंने अपने बिना दाढ़ी के लुक का वीडियो दिलचस्प अंदाज में सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कार्तिक आर्यन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कैमरा के आगे बड़ी-बड़ी दाढ़ी के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. तभी कार्तिक आर्यन की मां की आवाज पीछे से आती है और वो उनसे गमला मांगती हैं. कार्तिक पास में रखा गमला उठाकर उन्हें दे देते हैं.
इसी तरह कार्तिक आर्यन की मां उनसे कुछ अन्य चीजें उठाकर देने को कहने के बाद दाड़ी मांगती हैं तो कार्तिक वो भी नोच डालते हैं. हालांकि बाद में उनकी मां कहती हैं कि गाड़ी मांगी थी बेटा, गाड़ी. ये एक फनी वीडियो है जिसे कार्तिक आर्यन ने खुद ही रिकॉर्ड किया है. वीडियो के जरिए कार्तिक आर्यन ने मजेदार तरीके से ही सही लेकिन अपनी दाढ़ी ट्रिम करने की खबर फैन्स को दे दी है. हालांकि वीडियो में एक चीज और गौर करने वाली है.
PVR का फिल्म मेकर्स से निवेदन, 'थिएटरों के खुलने का करें इंतजार'
विराट को पसंद आई वेब सीरीज पाताल लोक, अनुष्का के लिए कही ये बात
रणवीर ने भी बढ़ा रखी है दाढ़ी
कार्तिक आर्यन ने अपनी दाढ़ी तो ट्रिम कर ली है लेकिन उनके बाल अब भी काफी बड़े बड़े हैं. वीडियो में ये साफ नजर आ रहा है कि दाढ़ी कट जाने के बाद बालों का बड़े रहना थोड़ा अजीब लग रहा है. देखना ये है कि कार्तिक अपने बाल कब ट्रिम करते हैं. बता दें कि इस बीच एक्टर रणवीर सिंह ने भी अपने बाल काफी बढ़ा लिए हैं. वह लाइव वीडियो में अक्सर नजर आते रहते हैं जहां नजर आता है कि उनके बाल और दाढ़ी कितने बढ़ गए हैं.
aajtak.in