कर‍िश्मा कपूर ने शेयर की तैमूर अली खान की तस्वीर, कहा- हैप्पी बर्थडे 'ल‍िट‍िल जान'

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान अपना दूसरा बर्थडे केपटाउन में एंजॉय कर रहे हैं. इस बर्थडे पर तैमूर अली खान की करीना कपूर-सैफ अली खान के साथ मस्ती करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
कर‍िश्मा कपूर संग तैमूर कर‍िश्मा कपूर संग तैमूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान अपना दूसरा बर्थडे केपटाउन में एंजॉय कर रहे हैं. इस बर्थडे पर तैमूर अली खान की करीना कपूर-सैफ अली खान के साथ मस्ती करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं. तैमूर के बर्थडे पर कर‍िश्मा कपूर ने एक खास तस्वीर शेयर करते हुए छोटे नवाब को बधाई दी है.

Advertisement

कर‍िश्मा ने अपने बच्चों समायरा और कियान कपूर के साथ तैमूर की एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. इस फोटो के साथ कर‍िश्मा ने ल‍िखा, हम सबकी जान नन्हे तैमूर को दूसरे बर्थडे की बधाई. हम तुम्हें बहुत प्यार करते हैं.

केप टाउन में Beach पर सैफ-करीना संग तैमूर का फन टाइम

बता दें तैमूर के बर्थडे पर उनकी कई तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं. छोटे नवाब का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. छोटी सी उम्र में ही तैमूर का स्टारडम किसी स्टार से कम नहीं है. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक अपने बेटे के बर्थडे को एडवेंचर्स बनाने के लिए करीना-सैफ ने साउथ अफ्रीका को चुना है. यहां करीना अपने प्रोफेशनल कम‍िटमेंट के ल‍िए भी आई हैं. हाल ही में करीना के लेटेस्ट फोटोशूट की कई तस्वीरें सामने आई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement