करिश्मा कपूर और संजय कपूर के बीच 2016 में तलाक हो गया था. इसके बाद संजय कपूर ने पिछले साल प्रिया सचदेव से शादी की थी. गुरुवार को दोनों ने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई. इस दौरान प्रिया ने अपने पति को एक खूबसूरत पोस्ट लिखा.
प्रिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हैप्पी एनिवर्सरी मेरे प्रिय पति, तुम्हें सूर्य और उसकी असीमित समय वाली किरणों सा प्रेम. तुमने मुझे हर संभव तरीके से पूर्ण किया. इस बिना शर्त के प्रेम के लिए शुक्रिया. ये एक साल काफी खूबसूरत रहा. ये हमेशा रोलर कोस्टर रहेगा. आने वाले सालों को भी आपके साथ इतना ही खूबसूरत देखती हूं.
बता दें कि पिछले साल 13 अप्रैल को संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से तीसरी शादी की थी. संजय कपूर दिल्ली में सेटल्ड बिजनेसमैन हैं. प्रिया मॉडल रह चुकी हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ एक ऐड फिल्म की थी और तनीषा मुखर्जी व उदय चोपड़ा की 'नील एंड निक्की' में भी काम किया था.प्रिया लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स की स्टूडेंट भी रह चुकी हैं.
ये है संजय कपूर की तीसरी पत्नी, करिश्मा से शादी टूटने की बनी वजह
बताया जाता है कि करिश्मा कपूर ने संजय कपूर के साथ अपनी शादी में आई समस्याओं की वजह प्रिया सचदेव को बताया था.करिश्मा ने अपने केस में शिकायत की थी कि प्रिया उनके घर में रहती हैं जिससे उनको मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ती है.
महेन्द्र गुप्ता