करिश्मा कपूर के पति ने गुपचुप की तीसरी शादी, सामने आया PHOTO

करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर ने पिछले साल उनसे अलग होने के बाद प्रिया सचदेव से अब शादी कर ली है. वैसे, प्रिया को करिश्मा ने अपने तलाक की वजह भी बताया था...

Advertisement
Karisma Kapoor, Sunjay Kapur and Priya Karisma Kapoor, Sunjay Kapur and Priya

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

कुछ दिनों से यह चर्चा थी कि करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर ने 13 अप्रैल को दिल्ली में एक छोटी सेरेमनी में मॉडल प्र‍िया सचदेव से शादी कर ली है. जल्द ही परिवार और करीबी दोस्तों के साथ न्यू यॉर्क में रिसेप्शन पार्टी होगी.

इस शादी की चर्चा पिछले महीने से ही हो रही थी. बता दें कि करिश्मा और संजय पिछले साल अलग हो गए थे. और 'राजा हिंदुस्तानी' फेम एक्ट्रेस ने अपने तलाक की वजह में एक प्रिया और संजय के अफेयर को बताया था.

Advertisement

सूत्र बता रहे हैं कि संजय और उनका परिवार बिल्कुल नहीं चाहता कि इस शादी की चर्चा हो. इसलिए फिलहाल कहीं तस्वीरें भी सामने नहीं आई हैं. इसकी वजह बताई जा रही है कि करिश्मा से तलाक के बाद संजय अपनी लाइफ को दोबारा लाइमलाइट में नहीं लाना चाहते थे.

संजय की तीसरी शादी है
बता दें कि संजय कपूर की यह तीसरी शादी है और करिश्मा कपूर से शादी से पहले भी उनका एक डिवोर्स हो चुका है. वहीं दिल्ली की एक बड़ी बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखने वालीं प्रिया की यह दूसरी शादी है. बताया जाता है कि प्रिया और संजय का अफेयर पिछले 5 साल से चल रहा था.

प्रिया ने इससे पहले होटल इंडस्ट्री में बड़ा नाम रखने वाले विक्रम चटवाल के साथ शादी की थी. वह लंदन स्कूल आॅफ इकॉनमिक्स की स्टूडेंट रही हैं.

Advertisement

क्या प्रिया थीं करिश्मा के तलाक की वजह
संजय कपूर से अपने तलाक की वजहों में से एक करिश्मा कपूर ने प्रिया सचदेव के साथ उनकी नजदीकियों को बताया था.

तब करिश्मा ने संजय के खिलाफ Section 498 A के तहत मेंटल हैरेसमेंट का केस दर्ज करवाया था. करिश्मा का आरोप था कि प्रिया और उनकी बेटी उनके घर में रह रहे हैं. यही नहीं, वे साथ में छुट्ट‍ियां भी बिता रहे हैं.

बहरहाल अब ये पुरानी बातें हैं. इंतजार इस बात का है कि संजय के बाद अब करिश्मा कब अपनी जिंदगी में आगे कदम बढ़ाती हैं!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement