करिश्मा कपूर की बेटी समायरा ने किया एक्टिंग डेब्यू, इस फिल्म आईं नजर

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर ने शॉर्ट फिल्म Daud से एक्टिंग की शुरुआत की है. फिल्म को अनन्या पांडे की बहन रयासा पांडे ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
करिश्मा कपूर-समायरा कपूर करिश्मा कपूर-समायरा कपूर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 16 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने डिजिटल मीडियम पर अपना डेब्यू कर दिया है. करिश्मा वेब सीरीज मेंटलहुड में नजर आई थीं. इसमें करिश्मा कपूर की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. अब करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर ने भी अपना एक्टिंग में डेब्यू कर दिया है.

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर ने शॉर्ट फिल्म Daud से एक्टिंग की शुरुआत की है. फिल्म को अनन्या पांडे की बहन रयासा पांडे ने डायरेक्ट किया है. साढ़े सात मिनट की इस फिल्म समायरा के अलावा शनाया कपूर का भाई जहान कपूर भी नजर आया है. फिल्म में समायरा अपने दोस्त के साथ सपोर्टिंग रोल में नजर आई हैं.

Advertisement

फिल्म की कहानी एक युवा लड़की की है जो मुंबई की स्लम से ताल्लुक रखती है. लड़की अपनी मां को सपोर्ट करने के लिए पेंसिल बेचती है. इस लड़की को तीन युवा छात्राओं के द्वारा मदद की जाती है. वह उसके लिए जूते खरीदती हैं और उसे अपने सपने पूर करने के लिए प्रेरित करती हैं. फिल्म को रयासा पांडे ने लिखा और डायरेक्ट किया है और उनके पिता चंकी पांडे ने इसे प्रोड्यूस किया है.

स्वयंवर कर रही शहनाज को सिड का इंतजार, कहा- बाकी लड़कों को रद्द करूंगी

देसी स्वैग, कूल एटिट्यूड, हरियाणा के इस जाट मुंडे ने चुराया सपना का दिल?

Daud पहली फिल्म है जिसमें समायरा कपूर ने अपनी एक्टिंग की कला को दिखाया है. 2015 में 10 साल की उम्र में समायरा ने शॉर्ट फिल्म डायरेक्ट की थी. फिल्म को इंटरनेशनल चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में स्क्रीन किया गया था. करिश्मा कपूर ने हाल ही में एकता कपूर की वेब सीरीज मेंटलहुड से एक्टिंग कमबैक किया है. शो की कहानी एक मां पर है जो कानपुर से मुंबई शिफ्ट होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement