करिश्मा तन्ना ने गलती से रणवीर संग शेयर की फोटो, फिर की डिलीट

करि‍श्मा तन्ना ने रणवीर सिं‍ह संग गलती से शेयर कीं तस्वीरें, फिर करनी पड़ीं डिलीट.

Advertisement
करि‍श्मा तन्ना  और  रणवीर सिं‍ह करि‍श्मा तन्ना और रणवीर सिं‍ह

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

इनदिनों नागिन 3 और संजू फिल्म में रणबीर कपूर संग रोमांटिक सीक्वेंस को लेकर छाईं करिश्ता तन्ना छाई हुई हैं. आने वाले कई प्रोजैक्ट्स में व्यस्त इस एक्ट्रेस ने गलती से इंस्टाग्राम पर एक्टर रणवीर सिंह संग कुछ तस्वीरें शेयर कर दीं. जैसे ही करिश्मा को लगा कि ये नहीं करना चाहिए था तो उन्होंने झट से इसे डिलीट भी कर दिया. हालांकि तब तक ये तस्वीरें उनके फैन पेज पर वायरल हो चुकी थीं.

Advertisement

'1000 साल बाद प्रेमी से मिलने वाली थी नागिन, लेकिन सब बर्बाद हुआ'

रणबीर कपूर के साथ काम करने के बाद अब करिश्ता तन्ना पद्मावत एक्टर रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं. रि‍पोर्ट्स के मुताबि‍क रणवीर स‍िंह के साथ कर‍िश्मा तन्ना एक एड शूट कर रही हैं. रणवीर संग करि‍श्मा जल्द ही ‘चिंग्स चाइनीज’ के नए ऐड में देखने को मिलेंगे.

करिश्मा के हाथ लगा जैकपॉट, रणबीर के बाद रणवीर संग आएंगी नजर

बता दें कि रणवीर सिंह इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं और इन्हें पहले भी आप कई एड में देख चुके हैं. लेकिन इस बार आप एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के साथ रणवीर नजर आएंगे. रणवीर ने इस एड में अपने लुक को भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

करिश्मा ने भी अपने इस एड शूट की जानकारी एक फोटो शेयर करके देनी चाही. शायद एड मेकर्स इस एड में करिश्मा के लुक को और उन्हें कास्ट किए जाने को सस्पेंस में रखाना चाहते थे. हालांकि बाद में शेयर की गई तस्वीरों को करिश्मा ने अपने पेज से हटा लिया. लेकिन तब तक ये तस्वीरें उनके फैन क्लब पर वायरल हो चुकी थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement