अपनी लंबाई के बारे में झूठ बोलती थीं करिश्मा तन्ना, ताकि काम मिल जाए

करिश्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी लंबाई के बारे में झूठ बोलना शुरू कर दिया था. वह लोगों को बताती थीं कि उनकी लंबाई 5 फुट 8 इंच है जबकि असल में ये 5 फुट 10 इंच थी.

Advertisement
करिश्मा तन्ना करिश्मा तन्ना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

चर्चित टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली करिश्मा तन्ना आज एक मशहूर चेहरा बन चुकी हैं. उन्होंने न सिर्फ छोटे पर्दे पर बल्कि सिल्वर स्क्रीन पर भी अपने लिए जगह बना ली है. कोरोना का कहर बरसने से पहले तक करिश्मा चर्चित टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' में नजर आ रही थीं. हालांकि अब शूट बंद होने के चलते नए एपिसोड प्रसारित नहीं हो रहे हैं. करिश्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक वक्त ऐसा भी था कि अपनी हाइट के बारे में बहुत सोचती थी.

Advertisement

एक इंटरव्यू में करिश्मा ने बताया, "जब मैं युवा थी तब मैं अपनी लंबाई को लेकर बहुत कॉन्शियश थी. ऐसा इसलिए था क्योंकि जब भी मैं लुक टेस्ट के लिए जाती थी तो उनका एक ही रिएक्शन होता था कि अरे हीरो बहुत छोटा है और हम तुम्हें नहीं रख सकते क्योंकि तुम बहुत लंबी हो. उन्होंने कहा कि पहली बार मुझे ये चीज महसूस हुई कि भारत में लंबा होना एक समस्या है. बल्कि वो ऐसा इंसान ढूंढ रहे होते थे जो लंबा भी हो और उसकी अच्छी खासी पर्सनैलिटी हो."

लंबाई के बारे में बोलती थीं झूठ

करिश्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी लंबाई के बारे में झूठ बोलना शुरू कर दिया था. वह लोगों को बताती थीं कि उनकी लंबाई 5 फुट 8 इंच है जबकि असल में ये 5 फुट 10 इंच थी. करिश्मा ने बताया कि उन्हें लगने लगा था कि अपनी लंबाई की वजह से उन्हें फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा. लेकिन जैसे-जैसे इंडस्ट्री डेवलप होने लगी, मैं ज्यादा कॉन्फिडेंट होती चली गई. करिश्मा ने बताया कि उन्होंने एक इंटरव्यू सुना था जिसमें सलमान ने कहा कि लड़कियों की लंबाई समस्या नहीं है. उन्हें टैलेंटेड होना चाहिए.

Advertisement

सिनेमा जगत में अपनी एंट्री को लेकर करिश्मा ने बताया कि टीवी के बाद सिनेमा में आने में दिक्कत नहीं होती है लेकिन कुछ लोगों को जब काम नहीं देना होता है तो वो कहते हैं कि आप सिनेमा के लिए अपने टीवी करियर को क्यों खराब कर रही हैं. बता दें कि खतरों के खिलाड़ी में करिश्मा काफी अच्छा कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement