दादा-दादी संग कपूर स्टारकिड्स की थ्रोबैक फोटो, आलिया भट्ट ने किया रिएक्ट

कपूर फैमिली में शानदार बॉन्ड है. इवेंट्स या पार्टीज में वे सभी गेट-टुगेदर करते हैं. करीना-करिश्मा का अपने कजिन रणबीर-रिद्धिमा संग अच्छा रिलेशन है. कई बार उन्हें एक-दूजे के साथ स्पॉट किया गया है.

Advertisement
कपूर फैमिली कपूर फैमिली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

क्वारनटीन में सेलेब्स पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं. अब एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपने बचपन के दिनों की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. उन्होंने अपने दादा-दादी संग एक क्यूट सी फोटो शेयर की है.

कपूर फैमिली की अनसीन फोटो वायरल

इस अनसीन फोटो में करिश्मा, करीना, रणबीर, रिद्धिमा कपूर अपने दादा-दादी (राज कपूर-कृष्णा राज कपूर) संग नजर आ रहे हैं. तस्वीर में रणबीर, करीना, रिद्धिमा राज कपूर की गोद में बैठे हैं. करिश्मा कपूर और कृष्णा राज कपूर खड़े हैं. ये तस्वीर शेयर करते हुए करिश्मा कपूर ने लिखा- फैमिली मैटर्स. इसी के साथ करिश्मा ने दिल वाला इमोजी बनाया है. चारों स्टारकिड फोटों में काफी क्यूट लग रहे हैं. खासकर रणबीर कपूर. वे काफी मासूम और क्यूट दिख रहे हैं.

Advertisement

कोरोना: बाजार से लेकर आए सामान को कैसे करें साफ, हिना खान ने बताए आसान टिप्स

इस तस्वीर पर रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने रिएक्ट किया है. आलिया ने ढेर सारे दिल इमोजी बनाकर रिप्लाई किया है. करीना कपूर ने भी करिश्मा कपूर की शेयर की हुई इस थ्रोबैक फोटो को री-शेयर किया है. बता दें, रणबीर कपूर और आलिया काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं. दोनों के इस साल दिसंबर में मुंबई में शादी करने की खबरें हैं.

बेडटाइम से पहले विराट-अनुष्का की मस्ती, फिल्टर यूज कर खींची सेल्फी

बता दें, कपूर फैमिली में शानदार बॉन्ड है. इवेंट्स या पार्टीज में वे सभी गेट-टुगेदर करते हैं. करीना-करिश्मा का अपने कजिन रणबीर-रिद्धिमा संग अच्छा रिलेशन है. कई बार उन्हें एक-दूजे के साथ स्पॉट किया गया है. फैंस के बीच कपूर फैमिली की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement