20 साल बाद मेजर ने देखी सरफरोश, क्यों इमोशनल हो गए आमिर खान?

आमिर खान की फिल्म सरफरोश जब रिलीज हुई थी तो फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब एक रिटायर्ड मेजर ने ट्विटर पर आमिर खान की फिल्म सरफरोश को लेकर इमोशनल पोस्ट लिखा है.

Advertisement
मेजर डीपी सिंह ने देखी आमिर खान की सरफरोश मेजर डीपी सिंह ने देखी आमिर खान की सरफरोश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

आमिर खान की फिल्म सरफरोश जब रिलीज हुई थी तो फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. मूवी को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब कारगिल वार में शामिल रहे रिटायर्ड मेजर डीपी सिंह ने ट्विटर पर आमिर खान की फिल्म सरफरोश के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. आमिर खान ने भी उनके इस ट्वीट पर रिप्लाई किया है. मेजर डीपी सिंह ने  1999 में कारगिल की जंग में अपना एक पैर गंवा दिया था

Advertisement

मेजर डीपी सिंह ने ट्विटर पर लिखा, "20 साल पहले मैंने आमिर खान की फिल्म सरफरोश देखी थी और 20 साल बाद अब देखी है. लेकिन तब मैंने थियेटर में फिल्म देखी थी और अब टीवी पर. उस वक्त मेरे दोनों पैर थे, अब एक ही है. ये मेरी आखिरी फिल्म थी ऑपरेशन विजय की यूनिट (मई 1999) ज्वॉइन करने से पहले."

आमिर खान ने मेजर को रिप्लाई करते हुए लिखा, "डियर मेजर डीपी सिंह, आपकी पोस्ट ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए. हम आपके साहस, हिम्मत और धैर्य को सैल्यूट करते हैं. प्यार और सम्मान."

फिल्म सरफरोश की बात करें तो ये मूवी आमिर खान के करियर की अच्छी फिल्मों में से एक है. फिल्म में आमिर खान की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था. फिल्म को जॉन मैथ्यू मट्टन ने डायरेक्ट किया है. नसीरुद्दीन शाह और सोनाली बेंद्रे भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आए थे. 

Advertisement

बता दें कि 1999 में, मेजर डीपी सिंह को अखनूर सेक्टर में LOC पर चोट लग गई थी. हादसे में उन्होंने अपना पैर खो दिया था. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने एक कृत्रिम पैर लगाया. वो अपने एथलेटिक करियर में 18 मैराथन में भाग ले चुके हैं.  

वर्क फ्रंट पर आमिर खान इन दिनों फिल्म लाल सिंह चढ्डा की शूटिंग में बिजी है. ये मूवी हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement