सैफ के बर्थडे पर करीना ने बेटे तैमूर और पति संग देखी अपनी फेवरेट फिल्म

इस फिल्म में करीना कपूर खान ने सैफ और अक्षय कुमार के साथ काम किया था. फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. लेक‍िन फिल्म में करीना के जीरो फिगर ने खूब सुर्ख‍ियां बटोरी थी.

Advertisement
करीना कपूर, सैफ अली खान करीना कपूर, सैफ अली खान

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

रव‍िवार को सैफ अली खान ने अपना 50वां बर्थडे फैमिली के साथ मनाया. इस स्पेशल डे को सैफ की पत्नी करीना कपूर ने और भी स्पेशल बनाया. जहां केक कट‍िंग और स्मॉल फैमिली गेट टुगेदर था, वहीं करीना ने सैफ के साथ क्वॉलिटी टाइम भी बिताया. करीना ने सैफ और तैमूर के साथ मिलकर अपनी फेवरेट फिल्म देखी. उन्होंने इसकी फोटो भी शेयर की है.

Advertisement

करीना ने सैफ अली खान के साथ फिल्म टशन देखते हुए फोटो शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'ये बात कुबूल करना चाहूंगी क‍ि टशन मेरी फेवरेट फ‍िल्म है हमेशा'. टीवी के स्क्रीन पर टशन फिल्म के गाने का एक सीन भी देखा जा सकता है. करीना ने बताया कि वे सैफ-तैमूर के साथ ये फिल्म देख रही हैं.

इस फिल्म में करीना ने सैफ और अक्षय कुमार के साथ काम किया था. फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था लेक‍िन फिल्म में करीना के जीरो फिगर ने खूब सुर्ख‍ियां बटोरी. यही फिल्म थी जिसके लिए करीना ने जीरो फ‍िगर मेंटेन किया था. वे फिल्म में बेहद स्ल‍िम नजर आई थीं.

इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं करीना-सैफ

करीना और सैफ ने टशन के अलावा ओमकारा, एलओसी करगिल, एजेंट विनोद, कुर्बान में भी साथ काम किया है. कुर्बान और एजेंट विनोद में उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी. फिल्म के गाने भी हिट रहे.

Advertisement

बिग बॉस का नया प्रोमो आउट, मिलेगा 2020 को जवाब, पलटेगा मनोरंजन का सीन

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर के खिलाफ FIR, मस्जिद के अंदर शूट किया था वीडियो

दूसरी बार मां बनने वाली हैं करीना कपूर

वहीं अपकमिंग डेज की बात करें तो जल्द ही करीना और सैफ अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. हाल ही में करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर अनाउंसमेंट की थी. सैफ के बर्थडे पर भी करीना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement