तैमूर अली खान अक्सर अपने पिता के साथ घूमते हुए नजर आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तैमूर अपनी मां और पिता के साथ जिम में भी साथ जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को करीना ने क्लिक किया है और इस तस्वीर के बैकग्राउंड में सैफ अली खान और तैमूर को भी देखा जा सकता है.
इस तस्वीर को करीना की डायटीशियन रुजुता दिवेकर ने भी शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में करीना के फिटनेस सीक्रेट्स के बारे में भी बात की है. उन्होंने लिखा कि करीना कपूर खान से सीखा जा सकता है कि स्थानीय और पारंपरिक खानों के चलते ही करीना इतनी फिट हैं. एक ऐसी लाइफस्टायल अपनाएं जो आपको लंबे समय तक सेहतमंद और फिट रख सके. फिट रहने का कोई शॉर्ट कट नहीं है. किसी भी लोकप्रिय डायट पर विश्वास करने के बजाए सिर्फ पौष्टिक खानों को ही तरजीह दें.
aajtak.in