Taimur Ali Khan Are Vacationing In Switzerland सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. साउथ अफ्रीका में बर्थडे मनाने के बाद वो मुंबई लौट आए. मुंबई में क्रिसमस सेलिब्रेट कर अब वो दूसरे फैमिली वैकेशन के लिए यूरोप गए हैं.
न्यूईयर सेलिब्रेशन के लिए तैमूर सैफ- करीना संग स्विजरलैंड में हैं. वैकेशन की उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फोटोज में तैमूर हमेशा की तरह बेहद ही क्यूट लग रहे हैं. स्काईब्लू कलर की जैकेट में तैमूर का लुक देखते ही बनता है. बता दें कि फैंस तैमूर की फोटोज और वीडियोज का इंतजार करते रहते हैं. तैमूर इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं.
तैमूर के लिए फैंस की दीवानगी का आलम ये है कि मार्केट में तैमूर नाम का एक खिलौना भी आ गया है. उनकी फैन फॉलोइंग ऐसी है कि अभी से उनके तमाम फैन पेज सोशल मीडिया में बन चुके हैं.
(फोटोज- इंस्टाग्राम)
हाल ही में करीना कपूर ने तैमूर की फिल्मों में एंट्री को लेकर जवाब दिया था. बेटे तैमूर के फिल्मी करियर को लेकर करीना का कहना था, "वह अपने बेटे तैमूर को भविष्य में हमेशा इस चीज के लिए पुश करेंगी कि वह पहले अपनी पढ़ाई पूरी करे."
मालूम हो कि नन्हे नवाब का जन्मदिन सैफ-करीना ने साउथ अफ्रीका के केप टाउन में सेलिब्रेट किया. वैकेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सामने आई थीं. फोटोज में तैमूर बीच किनारे सैफ-करीना संग फन टाइम बिताते नजर आए थे. उनकी ये फोटो भी काफी वायरल हुई थीं.
aajtak.in