करीना कपूर खान के बिकिनी पहनने पर ट्रोल हुए थे सैफ अली खान, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

पिछले साल करीना कपूर खान की बिकिनी तस्वीरें सामने आई थीं. जिसके बाद कुछ ट्रोलर्स ने सैफ की इस बात को लेकर आलोचना की थी कि उन्होंने करीना को बिकिनी पहनने दी.

Advertisement
करीना कपूर खान-सैफ अली खान (इंस्टाग्राम) करीना कपूर खान-सैफ अली खान (इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

करीना कपूर खान अपने बिंदास एटिट्यूड के लिए जानी जाती हैं. वे फैमिली और काम में बैलेंस बनाकर चलती हैं. पिछले साल करीना कपूर खान पति सैफ, तैमूर, ननद सोहा अली खान, कुणाल खेमू और इनाया नाओमी खेमू के साथ वैकेशन पर गई थीं. इस दौरान सोशल मीडिया पर करीना की बिकिनी तस्वीरें सामने आई थीं. जिसके बाद कुछ ट्रोलर्स ने सैफ की इस बात को लेकर आलोचना की थी कि उन्होंने करीना को बिकिनी पहनने दी.

Advertisement

इसी वाकये पर अब पहली बार करीना कपूर ने अरबाज खान के शो में चुप्पी तोड़ी है. दरअसल, एक ट्रोल ने करीना की बिकिनी फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था- ''भाड़ में जाओ सैफ अली खान. आपको शर्म भी नहीं आती कि आपने अपनी पत्नी को बिकिनी पहनने की मंजूरी दी.'' ट्रोलर्स के इस कमेंट पर करीना ने बिंदास जवाब देते हुए कहा- सैफ कौन हैं जो कि मुझे बिकिनी पहनने से रोकेंगे?

उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि मेरा रिश्ता ऐसा है जिसमें सैफ मुझे कहेंगे कि तुम बिकिनी क्यों पहन रही हो? तुम ऐसी चीजें क्यों कर रही हो? मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचती हूं. मुझे लगता है कि हम एक जिम्मेदार रिश्ता शेयर करते हैं. वे मुझ पर विश्वास करते हैं और अगर जब मैं बिकिनी पहन रही हूं तो यकीनन ही इसके पीछे कोई वजह होगी. मैं डिप ले रही थी.''

Advertisement

अरबाज खान के चैट शो में करीना ने इसका भी खुलासा किया कि क्यों वे सोशल मीडिया पर नहीं है? बकौल करीना- ''भले ही मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं. लेकिन मैं सब खबर रखती हूं. मुझे सब कुछ मालूम रहता है.''

इसके बाद जब अरबाज ने एक्ट्रेस से पूछा कि सोशल मीडिया पर उनका फेक अकाउंट है? जवाब में करीना ने कहा, ''सच कहूं तो इसे फेक नहीं कह सकते ये असली है. पर मेरी एक अलग पहचान के साथ. एक अनजानी पहचान.''  एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्में तख्त और गुजन्यूज हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement