करीना कपूर को सैफ ने शादी के लिए ऐसे किया था प्रपोज

करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक हैं. उन्होंने पांच साल के रिलेशनशिप के बाद 2012 में शादी कर ली थी. करीना कपूर ने सैफ को लेकर कॉफी विद करण सीजन 6 में बड़ा खुलासा किया.

Advertisement
करीना कपूर करीना कपूर

aajtak.in / aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक हैं. उन्होंने पांच साल के रिलेशनशिप के बाद 2012 में शादी कर ली थी. करीना कपूर ने सैफ को लेकर कॉफी विद करण सीजन 6 में बड़ा खुलासा किया. करीना ने चैट शो में बताया कि सैफ ने उन्हें किस तरह शादी के लिए प्रपोज किया. उन्होंने कहा- हम ग्रीस में फिल्म टशन का सॉन्ग छलिया-छलिया की शूटिंग कर रहे थे. इस गाने में सैफ नहीं थे क्योंकि यह सिर्फ मेरा गाना था.

Advertisement

करीना ने बताया- ''एक दिन सुबह सैफ उठे और मुझसे कहा- चलो शादी कर लें. मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं. चलो किसी चर्च में चलते हैं और अभी शादी कर लेते हैं. मैं शॉक्ड हो गई मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था. मैं बोली- आर यू मैड, उन्होंने कहा- आई डोंट केयर. मैं बस तुमसे शादी करना चाहता हूं और पूरी लाइफ तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूं. उस दौरान मैंने सैफ की बातों को सुनकर यह महसूस किया कि मैं यही चाहती थी.

चैट शो में करण जौहर ने करीना से पूछा- क्या कभी आपको को संकोच हुआ कि वह पहले शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता भी हैं. इस पर करीना ने कहा- ''नहीं ऐसा कभी नहीं हुआ. उन्होंने सबकछ मुझे पहले ही बता दिया था कि उनके दो बच्चे हैं जो उनके जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं. मैं भी उनसे प्यार करने लगी. मेरा उनसे शादी करने का फैसला सही साबित हुआ.'' इस दौरान करीना ने सैफ के साथ बॉन्डिंग को लेकर कई सारे बातें बताई. इन दिनों सैफ अली खान कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. उसमें से एक है सेक्रड गेम. इसका दूसरा सीजन इस साल रिलीज होने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement