Video Viral: तैमूर को लंदन में स्ट्रोलर पर लेकर घूमती दिखीं करीना कपूर

एक बार फिर करीना कपूर का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में करीना लंदन की सड़क पर बेटे तैमूर के साथ दिख रही हैं. तैमूर स्ट्रोलर में बैठे नजर आ रहे हैं और करीना स्ट्रोलर को पुश कर रही हैं.

Advertisement
बेटे तैमूर संग करीना कपूर बेटे तैमूर संग करीना कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

करीना कपूर पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी सजग रहती हैं. काम के साथ वह परिवार को बराबर समय देती है. एक दिन पहले ही करीना का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह बेटे तैमूर के साथ मोबाइल पर वीडियो कॉल पर बात करती नजर आई थी. एक बार फिर उनका नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में लंदन की सड़क पर करीना बेटे तैमूर के साथ दिख रही हैं. तैमूर स्ट्रोलर में बैठे नजर आ रहे हैं और करीना स्ट्रोलर को धक्का दे रही हैं.

Advertisement

करीना और तैमूर का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स दोनों की तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स उनके इस काम की दाद दे रहे हैं. एक ने लिखा, ''बहुत अच्छी मां.'' दूसरे ने कहा, ''क्यूट बॉय आई लव तैमूर.'' एक और यूजर ने लिखा, ''स्वैग देख रहे हो तैमूर का.''

बता दें कि बेटे तैमूर के साथ करीना की फोटो और वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं. एक दिन पहले ही करीना का तैमूर के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. यह वीडियो रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के सेट का था. इस वीडियो को देखकर फैन्स ने करीना की जमकर तारीफ की थी.

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 7 को जज कर रही हैं. इसके अलावा करीना ने हाल ही में अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी की है. इसमें वह पहली बार एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी. अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान मुख्य किरदार निभा रहे हैं. करीना ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी साइन की है. फिल्म की शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement