नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज मोगली जल्द ही दिसंबर में शुरू होने जा रही है. सीरीज की हिंदी डबिंग के लिए कई बॉलीवुड एक्टर्स ने अपनी आवाज दी है. इसमें हिंदी वर्जन के लिए अनिल कपूर बलू का वॉइस ओवर किया है. माधुरी दीक्षित ने मोगली की भेड़िया मां निशा का, बगीरा का वॉइस ओवर किया है अभिषेक बच्चन ने, जैकी श्रॉफ ने शेर खान का और करीना कपूर खान ने एनाकोंडा Kaa का VO किया है.
सीरीज की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी सितारे मौजूद थे एक मीडियाकर्मी ने पूछा कि क्या वे अपने बच्चों को मोगली दिखाना चाहेंगी. तो इस पर अभिषेक बच्चन ने साफ तौर पर कहा कि हां वह आराध्या को ये वेब सीरीज दिखाना चाहेंगे. हालांकि करीना कपूर खान का जवाब अभिषेक के जवाब से थोड़ा अलग था.
अभिषेक के जवाब के बाद करीना ने कहा कि हां वह तैमूर को ये सीरीज दिखाना तो चाहेंगी लेकिन अभी नहीं. बता दें कि मोगली लीजेंड ऑफ द जंगल के हिंदी वर्जन को नेटफिल्क्स पर 7 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. भारतीय-अमेरिकी बाल कलाकार रोहन चंद मोगली के रूप में नजर आएंगे. मैथ्यू राइज लॉकवुड और फ्रीडा पिंटो मेसुआ की भूमिका निभाते दिखेंगे.
पुनीत पाराशर