अंदर से ऐसी दिखती है करीना कपूर की वैनिटी वैन, चर्चा में ये वीडियो

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ये उनके लिए जिन्हें परिचय की कोई जरूरत नहीं है. वीडियो को महज 5 घंटे में 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement
करीना कपूर खान करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे कामयाब एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनका स्टाइल स्टेटमेंट हो या फिर उनके द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरें, सब कुछ काफी तेजी से सुर्खियों में आ जाता है. करीना ने इसी साल इंस्टाग्राम डेब्यू किया है. इससे पहले वो सीक्रेटली इंस्टाग्राम पर थीं. अब उनका आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट है जिसपर वह अपनी, अपने बेटे तैमूर की और पति सैफ अली खान की तस्वीरें साझा करती रहती हैं. अब उनकी वैनिटी वैन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

ये वीडियो उनकी एक फिल्म की शूट के दौरान का है. वीडियो में करीना अपनी वैनिटी वैन में जाती हैं. उनकी गाड़ी बहुत क्लासी और बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं. करीना भी इस वीडियो में काफी स्टनिंग लग रही हैं. वह शीशे के सामने बैठ कर मेकअप कर रही हैं और फिर कहती हैं कि उन्हें बता दो कि मैं तैयार हूं वो शॉट तैयार करें.

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ये उनके लिए जिन्हें परिचय की कोई जरूरत नहीं है. वीडियो को महज 5 घंटे में 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान पिछली बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में काम करती नजर आई थीं. फिल्म में दिवंगत एक्टर इरफान खान लीड रोल में थे. इरफाने ने लंबे वक्त तक बीमारी से लड़ने के बाद पिछले दिनों इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

Advertisement

फिल्म रॉकी के प्रीमियर पर संजय-सुनील दत्त ने क्यों खाली रखी थी एक सीट

ऋषि के जाने के बाद मां को संभाल रहे रिद्धिमा-रणबीर, बेटी ने लिखा ये मैसेज

लाल सिंह चड्ढा में आएंगी नजर

करीना कपूर खान की अगली फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के अपोजिट काम करती नजर आएंगी. फिल्म में करीना कपूर खान फीमेल लीड रोल में हैं. पिछले दिनों जब वह अपनी फिल्म की शूटिंग करने जा रही थीं तो उन्होंने आमिर खान की सोते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जो काफी वायरल हुई. फिल्म लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement