सेल्फी रिक्वेस्ट पर करीना कपूर खान का रूखा व्यवहार, लोगों ने कहा- तमीज सीखो

हाल ही में करीना कपूर को बहन करिश्मा कपूर संग स्पॉट किया गया था. दोनों ने तस्वीरें भी खिंचवाईं. इसके बाद एक फोटोग्राफर ने बहनों संग सेल्फी लेने के लिए अप्रोच किया.

Advertisement
करिश्मा कपूर संग करीना कपूर करिश्मा कपूर संग करीना कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

बड़ी बहन करिश्मा कपूर के साथ करीना कपूर खान का एक वीडियो वायरल है. वीरे दी वेडिंग में नजर आई एक्ट्रेस पर आरोप है कि एक फोटोग्राफर की ओर से सेल्फी की रिक्वेस्ट पर उन्होंने रुखा रवैया दिखाया. बताते चलें कि हाल ही में करीना कपूर को बहन करिश्मा कपूर संग स्पॉट किया गया था. दोनों ने तस्वीरें भी खिंचवाईं. इसके बाद एक फोटोग्राफर ने बहनों संग सेल्फी लेने के लिए अप्रोच किया.

Advertisement

इस दौरान जहां करिश्मा पोलाइटली वहां से आगे बढ़ीं तो करीना का रूड रवैया प्रशंसकों को रास नहीं आया. अब वायरल हो रहे वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर पर करीना के व्यवहार की आलोचना की जा रही है. एक शख्स ने लिखा, "मैं ऐसे तो करीना कपूर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, मगर उनका रूखा स्वभाव उनके प्रति मेरे सम्मान को कम कर रहा है."

"मुझे नहीं पता कि वे क्यों हमेशा ऐसा करती हैं. मुझे लगता है कि अपनी बहन से उन्हें कुछ तमीज सीखनी चाहिए नहीं तो वे बहुत जल्दी अपने कई सारे प्रशंसक खो देंगी."

एक शख्स ने कहा कि करीना बहुत घमंडी हीरोइन हैं. एक शख्स ने दोनों बहनों की तुलना कहते हुए कहा कि करिश्मा कितने दोस्ताना स्वभाव की हैं और करीना कितना रूड हैं.

Advertisement

बता दें कि तैमूर संग वे अक्सर स्पॉट की जाती हैं. सैफ और करीना के बेटे तैमूर काफी पॉपुलर हैं. सैफ और करीना दोनों को ही अपने बेटी को मिल रही मीडिया कवरेज से कोई आपत्ति नहीं है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना की पिछली फिल्म वीरे दि वेडिंग थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी. आगामी फिल्मों की बात करें तो वे राज मेहता की गुड न्यूज में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement