DID के मंच पर करीना कपूर खान-सोनम कपूर का धमाकेदार डांस, दिखी खास बॉन्डिंग

करीना कपूर खान इन दिनों डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस को जज कर रही हैं. करीना के शो में आए दिन सेलेब्स अपनी फिल्म को प्रमोट करने आते रहते हैं. अब  हाल ही में सोनम कपूर अपनी फिल्म द जोया फैक्टर को प्रमोट करने डांस इंडिया डांस में पहुंचीं.

Advertisement
सोनम कपूर और करीना कपूर खान सोनम कपूर और करीना कपूर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

करीना कपूर खान इन दिनों डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस को जज कर रही हैं. करीना के शो में आए दिन सेलेब्स अपनी फिल्म को प्रमोट करने आते रहते हैं. अब हाल ही में सोनम कपूर अपनी फिल्म द जोया फैक्टर को प्रमोट करने डांस इंडिया डांस में पहुंचीं.

डांस इंडिया डांस के मंच पर करीना कपूर और सोनम कपूर के बीच की फ्रेंडशिप और बॉन्ड साफ दिखाई दिया. दोनों ने एक दूसरे के साथ फिल्म वीरे दी वेडिंग के सॉन्ग तारीफें पर जमकर डांस किया. करीना और सोनम कपूर का डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

वीडियो में करीना कपूर खान ब्लू और सिल्वर ग्लिटरी लॉन्ग गाउन में नजर आ रही हैं. जबकि सोनम कपूर पिंक कलर की ट्रैडिशन ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही हैं. करीना और सोनम के बीच की मस्ती देखते ही बनती है. ऑडियंस को भी अपनी फेवरेट एक्ट्रेसेज का ये रूप काफी पसंद आ रहा है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कई प्रोजेक्ट्स के चलते भी बिजी चल रही हैं. करीना, इरफान खान के साथ फिल्म हिंदी मीडियम के सीक्वल में नजर आएंगी. इसके अलावा वे करण जौहर के प्रोजेक्ट तख्त का भी हिस्सा हैं. वे लंबे समय बाद अक्षय कुमार के साथ भी काम करने जा रही हैं. गुड न्यूज फिल्म में करीना, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारों के साथ नजर आएंगी.

सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर की बात करें तो ये जोया सोलंकी नाम की एक लड़की की कहानी है. एक ऐसी लड़की जो खुद को अनलकी मानती है, लेकिन उसके पिता उसे क्र‍िकेट के लिए बहुत लकी मानते हैं. 20 स‍ितंबर को ये फिल्म रिलीज हो रही है. इस फिल्म में सोनम कपूर के चाचा संजय कपूर ने पहली बार सोनम कपूर के पिता का रोल निभाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement