तैमूर को वक्त देना चाहती हैं करीना, कहा- अगली फिल्म अगले साल

एक्ट्रेस करीना कपूर खान की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 46 करोड़ रुपये के बजट से बनी यह फिल्म 8 दिनों में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

Advertisement
करीना कपूर खान और उनका बेटा तैमूर करीना कपूर खान और उनका बेटा तैमूर

अनुज कुमार शुक्ला

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

एक्ट्रेस करीना कपूर खान की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. 46 करोड़ रुपये के बजट से बनी यह फिल्म 8 दिनों में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. दर्शकों को एक शानदार फिल्म देने के बाद अब करीना स्क्रीन से थोड़ा गैप लेना चाहती हैं. खबरों के मुताबिक करीना अब अगली फिल्म 2019 में ही शुरू करेंगी.

Advertisement

जंगली सुअर के शिकार मामले में सैफ अली खान का नाम, एजेंट गिरफ्तार

एक्ट्रेस ने अपने बेटे तैमूर को इसकी वजह बताया है. करीना के कहा- फिल्में करती रहूंगी लेकिन अब एक बार में एक ही फिल्म होगी. करीना ने कहा कि उनके पति कोई बिजनेसमैन नहीं हैं जो शाम 6 बजे घर वापस आ जाएं. वो भी एक एक्टर हैं और हम दोनों को तैमूर के लिए वक्त का संतुलन बना कर चलना पड़ेगा. करीना बोलीं- हमने तय किया है कि अब दोनों एक-एक फिल्म करेंगे.

सैफ को उम्मीद नहीं थी बेटी फिल्मों में करेगी काम, करीना की इस बात से इम्प्रेस

करीना ने कहा- मैंने वीरे दी वेडिंग पूरी कर ली है और अब सैफ नवदीप सिंह की फिल्म कर रहा है. जब वह नवंबर तक अपने कमिटमेंट पूरे कर लेगा तो फिर मैं अपनी फिल्म पर काम शुरू करूंगी. मैं अपनी फिल्म की शुरुआत जनवरी में करूंगी. करीना ने कहा कि उनके पास एक प्रोजेक्ट है लेकिन वह खुद कुछ कहने से पहले इस बारे में आधिकारिक घोषणा हो जाने देना चाहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement