करीना ने तैमूर को दिलाया किन्नरों से आशीर्वाद, गिफ्ट में दिए 51 हजार

करीना और सैफ अली खान का बेटा तैमूर सभी का दुलारा है और सोशल मीडिया की जान भी. तभी तो करीना ने एक किन्नर को उसकी नजर उतारने के 51 हजार रुपये दिए हैं...

Advertisement
तैमूर के साथ करीना तैमूर के साथ करीना

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

करीना और सैफ अली खान का बेटा तैमूर जन्म के साथ ही सभी का आंखों का तारा है. खान परिवार और कपूर फैमिली में वह सबसे छोटा है तो सभी का दुलारा है. वहीं फैन्स भी तैमूर पर भरपूर प्यार बरसाते हैं और उसकी हर हरकत पर सभी की नजर रहती है.

हाल ही में तैमूर अपने घर की बालकनी में झूले के मजे लेता देखा गया था. अब जब सभी उसे इतना देखते हैं तो बच्चे को नजर तो लग ही जाती है. वैसे करीना अपनी प्रेग्नेंसी में कितनी ही मॉडर्न और स्टाइलिश रही हों लेकिन पुरानी परंपराओं में उनका उतना ही विश्वास भी है. तभी तो करीना ने एक किन्नर को उसकी नजर उतारने के 51 हजार रुपये दिए हैं.

Advertisement

मौसी करिश्मा से मिलने पहुंचा तैमूर, देखें PHOTOS

बॉलीवुड लाइफ की एक खबर के मुताबिक, करीना और कपूर खानदान ने तैमूर की नजर उतारने के लिए एक रीति पूरी कराई थी. इसमें किन्नर को बुलाया जाता है. इस रिचुअल को पूरा कराने के लिए किन्नर को 51 हजार रुपये दिए गए हैं.

जब तैमूर ने लगाई थी लिपस्ट‍िक

पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर करीना कपूर के एक फैन पेज ने तैमूर की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें तैमूर लिपस्टिक में नजर आ रहे हैं. हालांकि तैमूर ने लिपस्टिक लगाई नहीं है बल्कि एडिट कर के तस्वीर को ऐसा बनाया गया है.

PHOTOS: तैमूर को लेकर घूमने निकलीं करीना

किस पर हैं तैमूर के लुक्स

वहीं एक इंटरव्यू में करीना ने तैमूर को लेकर बताया था कि वह और सैफ इस पर बहस करते हैं कि तैमूर किस पर गया है. करीना का मानना है कि तैमूर उनके डैड (रणधीर कपूर) की तरह दिखता है, क्योंकि वह खुद अपने डैड पर गई हैं. उसकी नीली आंखें करीना के दादा (राज कपूर) और मौसी करिश्मा कपूर पर गई हैं. लेकिन सैफ का मानना है कि वो पटौदी खानदान पर गया है. उसमें पटौदी खानदान के लुक्स हैं.

Advertisement

शाहिद की बेटी मीशा जैसा है तैमूर...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement