एक वक्त था जब करीना कपूर और उनके एक्स बॉयफ्रेंड रहे शाहिद कपूर ब्रेकअप के बाद एक दूसरे का सामना करने से बचते नजर आते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं कुछ समय से शाहिद और करीना अब अपना बीता कल भुलाकर ना सिर्फ एक दूसरे के साथ फिल्में कर रहे हैं बल्कि एक दूसरे की खुशी में भी शामिल हो रहे हैं.
दरअसल हाल ही में शाहिद कपूर बेटी के पिता बने है और शाहिद के घर आई इस खुशखबरी के लिए बाकी बॉलीवुड स्टार्स की तरह करीना कपूर ने भी उन्हें बधाई संदेश भेजा. इस बात से साफ है कि शाहिद और करीना में अब वो पहले वाली सब कड़वाहट दूर हो गई जो कि कुछ अरसे पहले हमें इवेंट और पार्टियों में देखने को मिलती थी.
यहां तक शाहिद बाप बनने वाले हैं इस बात के बारे में भी सबसे पहले करीना को ही मालूम पड़ा था. करीना को इस बात की जानकारी 'उड़ता पंजाब' की शूटिंग के दौरान पता चली थी. ना सिर्फ शाहिद करीना बल्कि बॉलीवुड के बाकी कई एक्स कपल भी अब अपने पुराने रिश्ते को भुलाकर एक दूसरे के साथ दोस्ती का रिश्ता कायम किए हुए हैं. इस फेहरिस्त में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह, सलमान और संगीता बिजलानी जैसे कई कपल हैं जिनका ब्रेकअप के बाद भी दोस्ताना कायम है.
पूजा बजाज