बेट‍ियों ने किया पापा का मेकअप, बदल दी नागिन के इस एक्टर की सूरत

करणवीर बोहरा लॉकडाउन में पत्नी और दो जुड़वां बेट‍ियों के साथ एंजॉय कर रहे हैं. इस बात का सबूत उनका सोशल मीडिया अकाउंट दे रहा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे फेस पैक लगाए आंखें बंद कर बैठे नजर आ रहे हैं.

Advertisement
करणवीर बोहरा अपनी बेट‍ियों के साथ करणवीर बोहरा अपनी बेट‍ियों के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 19 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

टीवी एक्टर करणवीर बोहरा भी इन दिनों लॉकडाउन में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. घर में पत्नी के अलावा दो जुड़वा बेट‍ियों के साथ वे एंजॉय कर रहे हैं. इस बात का सबूत उनका सोशल मीडिया अकाउंट दे रहा है. खुद एक्टर ने एक फोटो साझा कर बेट‍ियों की मस्ती और अपना लुक साझा किया है.

करणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे फेस पैक लगाए आंखें बंद कर बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी बेट‍ियां उनके दोनों हाथों पर नेल पॉलिश लगा रही हैं. इस मजेदार फोटो को साझा करते हुए करणवीर ने लिखा- 'मैं इतना मेहरबान आज तक कभी नहीं हुआ...ऐसा लगता है कि अब बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को कंपटीशन मिलने वाला है...मेरे पास मास्टर्स काम पर लगे हैं.'. इसी के साथ उन्होंने करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और दिशा पाटनी को टैग किया है. उनकी यह तस्वीर वाकई क्यूट और फनी है.

Advertisement

करणवीर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली संग फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अब कुछ समय पहले उन्होंने बच्चों के साथ आईसक्रीम बनाने का वीडियो शेयर किया था. उन्होंने लिखा था- 'होम मेड आईसक्रीम. इस तरह की एक्ट‍िविटीज से बच्चों को बूस्ट अप करना बेस्ट तरीका है... होम मेड आईसक्रीम बनाना एक मजेदार काम है जो आप अपने बच्चों के साथ ट्राई कर सकते हैं. यह कम पैसों में बन जाता है. यह कुछ वैसा है जो हमने बचपन में ट्राई किया था.'

लॉकडाउन: कियारा नहीं इस खास दोस्त के साथ वक्त बिता रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा

Film Wrap: ट्विटर पर 'रावण' की एंट्री, वन वर्ल्ड कॉन्सर्ट में शामिल हुए शाहरुख खान

इन सीरियल्स में आ चुके हैं नजर

करणवीर बोहरा इस वक्त नागिन 4 में नजर आ रहे हैं. उन्होंने कसौटी जिंदगी की, दिल से दुआ सौभाग्यवती भव:, शरारत, नागिन 2, कुबूल है जैसे सीरियल्स में काम किए हैं. इसके अलावा किस्मत कनेक्शन और मुंबई 125 किमी फिल्म का भी हिस्सा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement