'ये है...' में रमन का प्लेन क्रैश, इस सीन के पीछे कई वजहों की चर्चा

ये है मोहब्बतें में रमन का किरदार निभाने वाले करण पटेल का प्लेन क्रैश हो गया है. ऐसे में अदाजा लगाया जा रहा है कि शो में करण के रोल को खत्म कर दिया है क्योंकि वह बिग बॉस 13 में जाने वाले हैं.

Advertisement
दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 29 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने शोज़ में मिस्ट्री क्रिएट करने के लिए जानी जाती हैं.  अब उन्होंने अपने पॉपुलर टीवी शो ये है मोहब्बतें में एक नया ट्विस्ट डाला है जिसके पीछे तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, इस शो में रमन का किरदार निभाने वाले करण पटेल का प्लेन क्रैश हो गया है. ऐसे में  अदाजा लगाया जा रहा है कि शो में करण के रोल को खत्म कर दिया है क्योंकि वह बिग बॉस 13 में जाने वाले हैं.

Advertisement

इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि शो से करण थोड़े समय के लिए गायब  हो रहे हैं. वह बाद में फिर वापसी करेंगे. ऐसा भी बताया जा रहा है कि जब वह शो में वापस लौटेंगे तो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के मिहिर विरानी की तरह अपनी याददाश्त खो चुके होंगे. ऐसे भी कहा जा रहा है कि करण ने शो के लिए लास्ट सीन शूट कर लिया है और यहां पर उनका रोल खत्म हो जाता है.

बता दें कि हाल ही में करण पटेल का नाम  बिग बॉस 13 के लिए सामने आया था. ऐसे में बताया जा रहा है कि वह शो से ब्रेक लेकर बिग बॉस में जा सकते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान करण ने कहा था कि मैं बिग बॉस देखना बहुत पसंद करता हूं और मसाला और ड्रामा को एंजॉय और जज करना अच्छा लगता है लेकिन बाहर से.

Advertisement

गौरलतब है कि पिछले दो सालों से ये चर्चा थी कि ये है मोहब्बते शो बंद किया जाएगा लेकिन लेटेस्ट र‍िपोर्ट के मुताब‍िक ये शो अब बंद नहीं हो रहा है. शो को नए तरीके से पेश किया जाएगा. लेकिन शो को बंद करने का प्लान अब पूरी तरह से कैंस‍ल कर द‍िया गया है.

शो के क्रिएटिव डायरेक्टर संदीप सिकंद ने एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में बताया, ''हम लोगों को भी शो बंद होने की ऐसी अफवाहें सुनने को मिल रही हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. ये बातें पिछले 2 सालों से चल रही हैं, लेकिन शो को बंद करने का कोई प्लान नहीं है. ''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement