छोटे पर्दे के बड़े स्टार एक्टर करण पटेल जल्द ही राजीव खंडेलवाल के शो 'जज्बात' में नजर आएंगे. शो पर वह अपनी जिंदगी से जुड़े तमाम चौंकाने वाले खुलासे करेंगे. शो का एक प्रोमो वीडियो करण ने खुद अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में करण अपनी गलतियों और प्रायश्चितों के बारे में बात करते हुए भावुक होते नजर आ रहे हैं. उनकी आंखों में आंसू हैं और वह खुद को किसी तरह संभाल रहे हैं.
वीडियो के कैप्शन में करण ने लिखा- अपनी गलतियों से सीखने का इंतजार न करें, आप मेरी गलतियों से भी सीख सकते हैं. यह एपिसोड शनिवार (2 जून) को शाम 7 बजे प्रसारित किया जाएगा. मालूम हो कि करण को छोटे पर्दे का एंग्री यंग मैन कहा जाता है. उनके बर्ताव को लेकर तमाम तरह के सवाल उठाए जाते रहे हैं.
भीषण गर्मी के बीच शर्टलेस बॉबी देओल ने ऐसे शूट किया एक्शन सीन
करण ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो "कहानी घर घर की" से साल 2000 में की थी. तमाम हिट ड्रामा सीरियल्स में काम करने के बाद उन्होंने दिव्यांका त्रिपाठी के साथ टीवी शो "ये है मोहब्बतें" में काम किया. इस शो में करण ने रमन भल्ला का किरदार निभाया. शो में दिव्यांका त्रिपाठी लीड रोल में हैं.
अनुज कुमार शुक्ला