करण जौहर बोले- एक फ्लॉप एक्टर हूं मैं, नहीं चली कोई फिल्म

करण जौहर खुद को अच्छा एक्टर नहीं मानते. जानिए उन्होंने ऐसा क्यों कहा?

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

करण जौहर निर्देशक-निर्माता होने के साथ-साथ एक एक्टर भी हैं. वे बॉम्बे वेलवेट और वेलकम टू न्यूयॉर्क फिल्म में नजर आए हैं. लेकिन करण खुद को अच्छा एक्टर नहीं मानते.

बता दें कि करण जौहर के अभिनय वालीं ये दोनों फिल्में फ्लॉप रही थीं. करण ने कहा कि वे खुद को फ्लॉप एक्टर कहना पसंद करेंगे. मराठी फिल्मों में अभिनय करने के सवाल पर उन्होंने कहा, मेरी एक भी फिल्म नहीं चली. मैंने बॉम्बे वेलवेट और वेलकम टू न्यूयार्क में काम किया और दोनों नहीं चलीं. किसी को मुझे फिल्म में नहीं लेना चाहिए. मैं एक बड़ा फ्लॉप अभिनेता हूं.

Advertisement

हीरू जौहर की पार्टी में करण के साथ काजोल, कभी हुई थी इस बात पर लड़ाई

करण ने मराठी फिल्म बकेट लिस्ट के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर यह बयान दिया. माधुरी दीक्षित इससे अपनी मराठी सिनेमा की पारी की शुरुआत कर रही हैं.

करण जौहर ने किया ऐसा ट्वीट, सिलेब्स की रुक नहीं रही हंसी

इस बीच फिल्म कलंक में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने के सवाल को करण टाल गए. उन्होंने कहा कि यह बात करने के लिए यह सही समय नहीं है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement