करण जौहर की पार्टी में दिखे सैफ-करीना, देखें तस्वीरें

करण जौहर ने अपनी बायोग्राफी बुक के अच्छे रिस्पॉन्स की खुशी में एक पार्टी दी. सैफ से लेकर आलिया भट्ट तक...जानें और कौन पहुंचा इस पार्टी में.

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

चाहे करण जौहर का 'कॉफी विद करण' हो या फिर उनकी पार्टीज हों, वह सब कुछ अपने स्टाइल में करना पंसद करते हैं. अपनी बायोग्राफी 'एन अनसूटेबल ब्वॉय' के अच्छे रिस्पॉन्स मिलने की खुशी में उन्होंने पार्टी दी.

काजोल से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं : करण जौहर

बॉलीवुड क्वीन करीना कपूर खान जो हाल ही में बेबी बॉय तैमूर अली खान की मां बनी हैं वह पति सैफ के साथ करण जौहर की पार्टी में पहुंचीं. करीना और सैफ के अलावा वहां  करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा खान और मलाइका अरोड़ा खान भी नजर आईं. करीना ऑरेंज ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी.

Advertisement

अपनी बायोग्राफी में करण जौहर ने अपनी सेक्सुएलिटी के बारे में किया खुलासा

करीना के फैन्स के लिए यह खुशी की बात है कि वह जल्द ही फिल्मों में वापस नजर आएंगी. करीना, सोनम कपूर के साथ मूवी 'वीरे दी वेडिंग' में दिखाई देंगी. इसकी शूटिंग मई में शुरू होगी.

सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, राजनीतिज्ञ सुशील कुमार के पोते, पहाड़िया भाई शिखर और वीर भी इस पार्टी में मौजूद थे. रिपोर्ट्स के अनुसार शिखर श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाहनवी कपूर को और वीर सैफ अली खान की बेटी सारा को डेट कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement