करण जौहर हो जाएं सावधान, SOTY 2 का हो सकता है 'कलंक' जैसा हश्र

कुछ ऐसे फैक्टर्स हैं जिनसे करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के हालात कलंक जैसे हो सकते हैं. जानिए उनके बारे में

Advertisement
कलंक और स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 का पोस्टर कलंक और स्टूडेंट ऑफ दि इयर 2 का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की रिलीज़ के समय इसे साल की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा था. आमिर और अमिताभ इस फिल्म के साथ पहली बार रूपहले पर्दे पर साथ दिखने जा रहे थे. कहा तो ये भी जा रहा था कि ये फिल्म आमिर खान की ही पिछली फिल्म दंगल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. गौरतलब है कि दंगल ने दुनिया भर में 2000 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है जिसमें काफी बड़ा रोल चीन में दंगल की जबरदस्त सफलता को भी दिया जा सकता है. हालांकि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान से जुड़ी सारी उम्मीदें धराशायी हो गई थीं.

Advertisement

फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी खराब रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने अमिताभ और आमिर के सुपरस्टारडम के चलते पहले तीन दिनों में 100 करोड़ की कमाई तो कर ली थी. लेकिन इसके बाद फिल्म के बिजनेस में जबरदस्त गिरावट आई और ये फिल्म देश में लगभग 150 करोड़ की कमाई ही कर पाई.

अपने परफेक्शनिस्ट अप्रोच के लिए मशहूर आमिर भी इस फिल्म को नहीं बचा पाए और कई लोगों ने इस फिल्म का ठीकरा डायरेक्टर विजय आचार्य पर फोड़ा. कई लोगों ने इस बात की आलोचना की कि यशराज ने इतनी बड़ी फिल्म का जिम्मा एक ऐसे निर्देशक के हाथों में दिया जिनका पिछला रिकॉर्ड खास नहीं था. विजय ने फिल्म धूम और धूम 2 के लिए सफल स्क्रीनप्ले तो लिखे थे लेकिन उन्होंने धूम 3 को डायरेक्ट भी किया था. धूम 3 को आमिर की कमजोर फिल्मों में शुमार किया जाता है. इसके अलावा विजय सुपरफ्लॉप टशन का भी निर्देशन कर चुके हैं. ऐसे में एक यंग डायरेक्टर पर इतने बड़े प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी यशराज को भारी पड़ी और उन्हें ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के रुप में एक बड़ी असफलता को झेलना पड़ा.

Advertisement

हाल ही में रिलीज़ हुई मल्टीस्टारर फिल्म कलंक की बात की जाए तो ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और इस फिल्म की स्थितियों में खास अंतर नज़र नहीं आ रहा है. कलंक की रिलीज़ से पहले भी काफी हाइप था और माना जा रहा था कि कलंक इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हो सकती है लेकिन फिल्म रिलीज़ के चंद दिनों में स्थिति साफ हो गई है कि कलंक बॉक्स ऑफिस पर केवल औसत प्रदर्शन करने जा रही है और इस बार भी कलंक के बिजनेस में गिरावट की वजह खराब माउथ पब्लिसिटी और लचर स्क्रिप्ट को बताया जा रहा है.

करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का निर्देशन भी एक यंग डायरेक्टर अभिषेक वर्मन ने किया है. अभिषेक ने जोधा अकबर, माई नेम इज खान, स्टूडेंट ऑफ दि इयर जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई है वही उन्होंने एक औसत फिल्म टू स्टेट्स का निर्देशन किया है. टू स्टेट्स के बाद उन्होंने सीधा कलंक जैसी बिग बजट प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी संभाली और कहीं ना कहीं ये फिल्म भी कसौटी पर खरी नहीं उतर पाई है.

अगर इसी ट्रेंड को फॉलो किया जाए तो करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 का भी ऐसा ही हाल हो सकता है. करण के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के साथ ही तारा सुतारिया और अनन्या पांडे अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने जा रहे हैं. साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ ही वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी सफल पारी शुरु की थी लेकिन ये भी सच है कि उस दौर में सोशल मीडिया की मौजूदगी काफी कम थी और इस मेनस्ट्रीम मसाला फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था जिन्हें इस प्रकार का सिनेमा बनाने में महारत हासिल है.

हालांकि उन्होंने इस बार ये जिम्मेदारी पुनीत मल्होत्रा को दी है और वे भी 'गोरी तेरे प्यार में' और 'आई हेट लवस्टोरीज़' जैसी औसत फिल्मों का निर्देशन ही कर चुके हैं. इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर को भी काफी ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि फिल्म में कॉलेज लाइफ को काफी अनरियलिस्टिक दिखाया गया है और अगर फिल्म को लेकर माउथ पब्लिसिटी खराब रही तो कलंक की तरह ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 भी करण जौहर को बड़ा झटका दे सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement