एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल अपनी डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' के चलते सुर्खियों में हैं. करण की फिल्म को सनी देओल ने ही डायरेक्ट किया है. फिल्म के टीजर में कई एरियल शॉट्स दिखाए गए हैं और फिल्म का काफी हिस्सा हिमालय की खूबसूरत वादियों में शूट हुआ है. सेट पर अपने पहले दिन के बारे में करण ने बताया कि वे पहले दिन नर्वस होने की वजह से इमोशनल हो गए थे.
एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पहले दिन के बारे में पूछा गया. इस पर करण ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि मैं सेट पर अपना पहला दिन भुला पाऊंगा. मेरा ये ड्राइविंग शॉट था और मुझे गाड़ी रोककर डायलॉग बोलना था. मैं हिमालय की सड़कों पर गाड़ी चला रहा था और कार में कुछ समस्या हो गई थी और मुझे लगा कि ये तो हो ही नहीं रहा है. फिर हमने दोबारा कोशिश की तब भी वो शॉट ठीक से नहीं हुआ. मुझे लगने लगा था कि ये मेरे बस की बात नहीं है. मैंने सेट पर अपने एक रिश्तेदार को देखा और मैं रूआंसा होकर बोला कि ये तो मुझसे नहीं हो पाएगा. मैं इस चीज के लिए नहीं बना हूं लेकिन उन्होंने मुझे समझाया फिर मैं शांत हुआ. असल में मैं काफी नर्वस था.''
फिल्म में यूनीक स्टंट्स देखने को मिल सकते हैं. करण एक शॉट में काफी ऊंचाई से पहाड़ चढ़ते हुए भी दिखाई दिए थे. सनी देओल ने कहा भी था कि जब उन्होंने अपने बेटे को स्टंट परफॉर्म करते देखा था तो वो बहुत परेशान हो गए थे. इस स्टंट में सनी देओल के बेटे करण देओल को 400 फीट की ऊंचाई से गिरना था. हालांकि इस स्टंट को बहुत नियंत्रित माहौल में किया गया था लेकिन फिर भी एक पिता होने के नाते सनी इतने डरे हुए थे कि वह उस सीन को रिकॉर्ड करना ही भूल गए थे.
बता दें कि अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर करण देओल की फिल्म का टीजर शेयर करते हुए सनी और उनके बेटे को गुड लक विश किया था. फिल्म का टीजर रिलीज होने से कुछ समय पहले अभय देओल ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया था.
aajtak.in