अली असगर को ब्लॉक करना चाहते हैं कपिल शर्मा, बताई ये वजह

कपिल शर्मा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. हाल ही में कपिल अरबाज खान के शो पर पहुंचे थे. यहां कपिल ने कहा कि मैं अली भाई को ब्लॉक करना चाहूंगा. जानें कपिल शर्मा ने ऐसा क्यों कहा.

Advertisement
कपिल शर्मा कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. कपिल शर्मा ने काफी लंबा स्ट्रगल किया. लेकिन जब उन्होंने द कपिल शर्मा शो से वापसी की तो अपने साथ-साथ तमाम और कॉमेडियन्स का भी करियर बना दिया. हालांकि जब कपिल का बुरा वक्त आया तो उनके शो की नाव से सब धीरे-धीरे कूद गए. द कपिल शर्मा शो नाम के इस डूबते जहाज के साथ कपिल को अकेले ही हर चीज का सामना करना पड़ा.

Advertisement

कपिल के बुरे वक्त की शुरुआत हुई सुनील ग्रोवर के साथ उनके झगड़े से. इसके बाद भारती सिंह और अली असगर समेत तमाम अन्य साथियों ने भी कपिल का साथ छोड़ दिया. हाल ही में कपिल शर्मा अरबाज खान के शो पिंग पर पहुंचे थे. यहां बातचीत के दौरान कपिल ने कहा, "अली भाई को मैं ब्लॉक करना चाहूंगा क्योंकि मुझे समझ ही नहीं आया वो गए क्यों?"

बता दें कि अरबाज खान का शो पूरी तरह से सोशल मीडिया और सितारों के इसे लेकर रिएक्शन को लेकर है. कपिल और अली के बीच अच्छी बातचीत तब देखने को मिली जब कपिल शर्मा अपने शो फैमिली टाइम विद कपिल के साथ वापसी करने जा रहे थे. उस वक्त अली ने ट्वीट कर कहा, "मनोरंजन वापस आ गया है... ऑल द बेस्ट कपिल. तुम इस शो के साथ कमाल कर दोगे."

Advertisement

बता दें कि कपिल शर्मा का शो इस बार सलमान खान वापस लेकर आए हैं. द कपिल शर्मा शो का प्रोडक्शन इस बार सलमान खान कर रहे हैं और यह शो शानदार प्रदर्शन कर रहा है. शो में अब तक कई दिग्गज सितारे आ चुके हैं. दर्शकों को कपिल की कॉमेडी खूब पसंद आ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement