कपिल शर्मा शो में इस बार मेहमानों संग कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक ने ढ़ेरों मस्ती की. वहीं ऑडियंस के साथ भी दोनों ने जमकर ठहाके लगाए. शो की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरन सिंह ने शो का एक BTS वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कपिल और कृष्णा ऑडियंस के साथ खूब मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं.
इस BTS वीडियो में शो के सेट पर बिजली गुल नजर आ रही है. हालांकि सेट पर रोशनी तो है लेकिन अर्चना ने वीडियो में बताया कि इतनी रोशनी शूट के लिए काफी नहीं है. अब शुरू होती है कपिल, कृष्णा और ऑडियंस के बीच की मस्ती.
कृष्णा अभिषेक ने दर्शक को अफगान जलेबी मसाज देने की बात कही
सेट पर कपिल कहते हैं कि वो ब्रेक डांस करके लोगों का मनोरंजन करेंगे. इस बीच ऑडियंस में बैठा एक दर्शक सपना बनें कृष्णा को डांस करने को कहते हैं. दर्शक को जवाब देते हुए कृष्णा कहते हैं कि वो उन्हें अफगान जलेबी मसाज देंगे. उनकी इस बात पर लोगों ने जमकर ठहाके लगाए. जब अर्चना पूछती हैं कि यह अफगान जलेबी मसाज क्या है तो कृष्णा डिटेल में सभी को इस मसाज की खासियत समझाते हैं.
उनकी मस्ती यहां रुकी नहीं. थोड़ी देर बाद सोफे से उठकर कृष्णा अपनी आवाज में बोलने लगते हैं. उनकी आवाज सुनकर कपिल भी लोगों के साथ हंसते नजर आए. इस BTS वीडियो से एक बात तो साफ है कि ऑन-स्क्रीन जितनी भी मस्ती होती है, वैसी ही मस्ती ऑफ-स्क्रीन भी होती है.
बता दें वीकेंड पर शो में सिंगर शंकर महादेवन, शान, हर्षदीप कौर, वडाली ब्रदर्स के पूरनचंद वडाली ने सुरों की शाम सजाई.
aajtak.in