केक काट रही थीं अर्चना पूरन सिंह, कपिल शर्मा ने यूं उड़ाया मजाक

कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अर्चना पूरन सिंह केक कट करते हुए नजर आ रही हैं.

Advertisement
अर्चना पूरन सिंह अर्चना पूरन सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा का प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल ही में शो ने 6 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. आईटीए अवॉर्ड्स में कपिल शर्मा शो को 6 अवॉर्ड मिले. पूरी टीम जश्न के माहौल में है. अब कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अर्चना पूरन सिंह केक कट करते हुए नजर आ रही हैं.

Advertisement

कपिल शर्मा ने उड़ाया अर्चना का मजाक

वीडियो शेयर करते हुए कपिल शर्मा मस्ती के मूड दिखे. ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि वीडियो शेयर करते हुए कपिल ने लिखा- 'देखिए, अर्चना पूरन सिंह केक पर कैसे अटैक कर रही हैं.' साथ ही वीडियो में कपिल कह रहे हैं. इंसान थोड़ा सा खा लें, पर ये क्या हुआ कि पूरी छुरी लेकर केक पर अटैक कर रही हैं. ये सुन सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. वीडियो में अर्चना, भारती और कई लोग सोफे पर बैठे दिख रहे हैं. सामने टेबल पर केक रखा है.

कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह की बॉन्डिंग जबरदस्त है. दोनों एक-दूसरे से मजाक करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. शो में भी दोनों एक-दूसरे पर जोक्स क्रेक करते हैं. उनका ये मस्ती भरा अंदाज ऑडियंस को काफी एंटरटेंट करता है.

Advertisement

बता दें कि शो में अर्चना और कपिल के अलावा कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती और भारती सिंह भी नजर आती हैं. भारत कुक्रेती शो को डायरेक्ट कर रहे हैं. ये कपिल शर्मा शो का दूसरा सीजन है. फर्स्ट सीजन अचानक से ही 2017 में बंद हो गया था. दिसंबर 2018 में कपिल ने कमबैक किया. शो जिस दिन से शुरू हुआ है उस दिन से चर्चा में बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement