लॉकडाउन में कन्नड़ एक्टर पुनीत कर रहे कुकिंग, क्या बॉलीवुड में करेंगे काम?

पुनीत ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से घर पर ज्यादा समय बिताना का मौका मिल रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि मैं अपने फैंस से मिलना और काम करना काफी मिस कर रहा हूं. लेकिन हमें घर पर ही रहना होगा. ये सभी के लिए मुश्किल समय है.

Advertisement
पुनीत राजकुमार पुनीत राजकुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

कन्नड़ सिनेमा के पावर स्टार पुनीत राजकुमार ने इंडिया टुडे ई-कॉन्क्लेव में बताया कि कोरोना लॉकडाउन के बीच वे घर पर कैसे समय बिता रहे हैं. पुनीत ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर भी बात की. साथ ही लोगों को घर पर सेफ रहने को कहा. मालूम हो, पुनीत एक्टिंग के अलावा प्रोडक्शन और सिंगिंग में भी एक्सपर्ट हैं.

लॉकडाउन में क्या कर रहे पुनीत?

Advertisement

पुनीत ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से घर पर ज्यादा समय बिताना का मौका मिल रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि मैं अपने फैंस से मिलना और काम करना काफी मिस कर रहा हूं. लेकिन हमें घर पर ही रहना होगा. ये सभी के लिए मुश्किल समय है. इस समय हमें सरकार द्वारा बनाए गए हर नियम का पालन करना जरूरी है. बकौल पुनीत, लॉकडाउन के दौरान उन्होंने पहली बार कुकिंग करनी शुरू की है. उन्होंने सांभर, पनीर भुर्जी, आलू की सब्जी बनाई है.

आसिम-हिमांशी में हुआ झगड़ा? विशाल आदित्य सिंह बोले- आगे आगे देखो होता है क्या

लॉकडाउन की वजह से कन्नड़ इंडस्ट्री को हो रहे नुकसान पर पुनीत ने कहा- हम लोगों की बेसिक सुविधाओं को पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं. कई सारे लोगों की नौकरी चली गई है. कई सारे प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. कन्नड़ इंडस्ट्री काफी बड़ी है. कई लोग डेली वेज पर निर्भर हैं. पूरी इंडस्ट्री लोगों की मदद के लिए साथ आई है. हमें उम्मीद है कि जल्द अच्छे दिन आएंगे. लॉकडाउन में अपने डेली रुटीन के बारे में बताते हुए पुनीत ने कहा- वे खाना बनाते हैं, फिल्में देखते हैं, वर्कआउट करते हैं.

Advertisement

रानू मंडल के बाद वायरल हुए सनी बाबा, इंग्लिश गाना गाते हुए मांगते हैं भीख

क्या बॉलीवुड में एंट्री करेंगे पुनीत?

एक्टर ने कहा कि सिनेमा की कोई भाषा नहीं होती है. आज सिनेमा ग्लोबल हो गया है. वे अच्छे प्रोजेक्ट में यकीन रखते हैं. उनका मानना है कि अगर कोई फिल्म अच्छा मैसेज देती हो और लोगों को एंटरटेन करती हो, वो ऐसी फिल्म जरूर करना चाहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement