कोरोना वायरस से संक्रमित पाईं गई बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर हेडलाइन में बनी हुई हैं. 15 मार्च को लन्दन से लौटने और लखनऊ आने के बाद अपने अब तक के क्रम पर कनिका ने बताया कि वे ज्यादा लोगों से नहीं मिलीं. वहीं उनके पिता राजीव कपूर ने बताया था कि कनिका अब तक अलग-अलग पार्टियों में जाकर तकरीबन 400 लोगों से मिल चुकी हैं. अलग-अलग बयान देने के कुछ समय बाद कनिका के पिता अपने बयान से पलटते नजर आ रहे हैं.
पिता ने बताया इस दिन लन्दन से लौटीं कनिका
उन्होंने बताया कि कनिका 9 तारीख को रात में लंदन से आईं. 10 मार्च को लखनऊ में उन्हें अपने नए घर शालीमार गैलेंट में जाना था. ये नया अपार्टमेंट है जहां कनिका के पैरेंट्स सेटल होने जा रहे हैं. इसके बाद 13 मार्च को कनिका के साथ पूरा परिवार कानपुर गया. वहां लंच करने के बाद शाम को लखनऊ गए. वहां से देर शाम परिवार लौट आया. 14 तारीख को कनिका ने घर शिफ्ट करने में अपने पैरेंट्स की मदद की.
पिता के बयान को कनिका ने नकारा, बोलीं 400 नहीं 10 लोगों से मिलीं
कनिका के पिता ने माना पार्टी में 400 लोगों से मिली सिंगर, सिक्योरिटी को नहीं दिया धोखा
जबकि पहले बोला जा रहा था कि कनिका 15 मार्च को लन्दन से लौटी हैं. कनिका ने कहा था कि लंदन से आने के बाद लखनऊ में एक बर्थडे पार्टी हुई थी, जिसमें वे दस लोगों से मिली. वहीं कनिका के इस बयान के उलट उनके पिता ने कहा था कि लन्दन से लौटने के बाद कनिका अब तक 3-4 पार्टीज अटेंड कर चुकी हैं. इस दौरान वे तकरीबन 400 लोगों से मिल चुकी हैं.
लन्दन से लौटने कि तारीख और 10 या 400 लोगों से मिलने के बयान पर कनिका के पिता के ये बदलते जवाब गुमराह कर रहे हैं. उनके ये बदलते बयान आगे की कार्यवाही में परेशानी खड़ी कर सकती हैं.बता दें कि इसी बीच कनिका का एक होली पार्टी में लोगों से मिलते-जुलते हुए विडियो सामने आ गया है.
बता दें कि कनिका के परिवार में 6 लोग हैं सभी का कोरोना टेस्ट शुक्रवार शाम को किया गया है. रिपोर्ट है कि लन्दन से लौटने के दिन कनिका टॉयलेट में छिप गई थीं और ग्राउंड स्टाफ को चकमा देकर निकल आईं. हालांकि कनिका के पिता ने इस बात से इनकार किया है.
aajtak.in