अस्पताल में डॉक्टर्स ने कनिका से ऐसा क्या कहा था, जो सुनकर भड़क गई थीं सिंगर

कनिका के परिवार का आरोप है कि डॉक्टर्स ने कनिका से कमरे में ही एक पर्दे के पीछे कपडे़ बदलने के लिए कहा- जिसके लिए कनिका ने अपनी नाराजगी जताई थी और बाद में क्वारंटीन रूम मे गंदगी को लेकर कनिका ने स्टाफ से उसकी सफाई के लिए कहा.

Advertisement
कनिका कपूर कनिका कपूर

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से वो लगातार सुर्खियों में हैं. कनिका की लापरवाहियों के चलते न सिर्फ उनकी छवि निगेटिव हो गई बल्कि उन्हें फैन्स से लेकर मेडिकल स्टाफ तक का गुस्सा झेलना पड़ा. कनिका कपूर के बारे में पिछले दिनों खबरें आई थीं कि वह मेडिकल स्टाफ पर नाराज हो गई थीं. अब कनिका ने आज तक के साथ बातचीत में बताया है कि उन्हें डॉक्टर्स की कही किस बात पर इतना ज्यादा गुस्सा आ गया था.

Advertisement

कनिका ने बताया कि 19 मार्च की शाम करीब 3:30 बजे डॉक्टर्स की टीम कनिका कपूर का टेस्ट करने के लिए पहुंची थी. जिसके बाद 20 मार्च की सुबह आठ बजे डॉक्टर का फोन आया और कनिका को बताया गया कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. आनन-फानन में सुबह कनिका के घर एंबुलेंस आ गई जिसमें कनिका को लेकर डाक्टर्स लखनऊ के पीजीआई अस्पताल चले गए. इस दौरान कनिका की माता और पिता भी अपनी गाड़ी से कनिका की एंबुलेंस के साथ पीजीआई गए.

कनिका ने बताया कि जब उनको पीजीआई अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने कनिका को घर के कपडे़ चेंज करके मेडिकल गाउन पहनने के लिए दिया. परिवार का आरोप है कि डॉक्टर्स ने कनिका से कमरे में ही एक पर्दे के पीछे कपडे़ बदलने के लिए कहा- जिसके लिए कनिका ने अपनी नाराजगी जताई थी और बाद में रूम मे गंदगी को लेकर कनिका ने स्टाफ से उसकी सफाई के लिए कहा. इसी को लेकर पीजीआई प्रशासन ने उन पर स्टार्स वाले नखरे दिखाने का आरोप लगाया.

Advertisement

ऐसे हुई महाभारत के लिए 'दुर्योधन' की कास्टिंग, आवाज पर नहीं था टीम को भरोसा

शाही लाइफस्टाइल के शौकीन अजय, लग्जरी कारों-प्राइवेट जेट के हैं मालिक

कनिका में अब नहीं कोरोना के लक्षण?

हालांकि बाद मे कनिका ने अपनी बीमारी को लेकर डॉक्टर्स के साथ पूरा सहयोग किया और अब कनिका में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. बस जांच की उस रिपोर्ट का इंतजार है जिसमें ये तय हो जाये कि वो कोरोना वायरस के लिये निगेटिव है. इसके बाद ही उनके अस्पताल छोड़ने की इजाजत मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement