कंगना रनौत अपनी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' की रिलीज़ के बाद तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक में काम करने जा रही हैं. इस फिल्म का नाम थलाइवी होगा और इस फिल्म को हिंदी के साथ ही साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया जाएगा. कंगना जल्द ही अपनी रोल की तैयारियों के लिए मनाली पहुंच रही हैं. जहां फिल्म के मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग की तैयारियां अगस्त के अंत में करने जा रहे हैं वही गैरी ओल्डमैन जैसे इंटरनेशनल प्रोफेशनल्स को भी मेकअप और प्रोस्थेटिक्स के लिए इस फिल्म के साथ जोड़ा जा सकता है.
डायरेक्टर एल विजय इस प्रोजेक्ट को अक्तूबर में फ्लोर पर ले जाने की कोशिश में हैं. इस फिल्म की शूटिंग मैसोर में शुरू होगी. इसके बाद चेन्नई में भी फिल्म की शूटिंग होगी और फिर मुंबई में भी इस फिल्म की शूटिंग होगी. कंगना जल्द ही जयललिता के किरदार के लिए तैयारियां शुरू करने जा रही हैं और वे इस फिल्म के लिए तमिल सीखने की भी कोशिश करेंगी. जाहिर है, कंगना के लिए आयरन लेडी ऑफ इंडिया जयललिता का किरदार काफी चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है.
जयललिता एक महान एक्ट्रेस और तमिलनाडु की पूर्व सीएम थीं. इस फिल्म को एल विजय डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म का नाम थलाइवी होगा. इस फिल्म की स्क्रिप्ट विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है और विष्णु इंदुरी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. गौरतलब है कि इंदुरी रणवीर सिंह की फिल्म 83 और एनटीआर की बायोपिक को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.
गौरतलब है कि जयललिता का निधन साल 2016 में हुआ था. वे साल 1991 से लेकर साल 2016 तक तमिलनाडु की सीएम रहीं. वे अपने दौर की बेहतरीन अदाकारा भी रह चुकी हैं. उन्होंने 1961 से लेकर 1980 तक तमिल, तेलुगू और कन्नड़ की 140 फिल्मों में काम किया था.
aajtak.in