कंगना रनौत ने बताया, क्या हैं राष्ट्रवाद के मायने

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शिरकत की. सेशन में कंगना ने बेबाकी के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की. कंगना ने फिल्म मणि‍कर्ण‍िका में झांसी की रानी का किरदार न‍िभाया.

Advertisement
कंगना रनौत PHOTOS- Twitter कंगना रनौत PHOTOS- Twitter

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शिरकत की. सेशन में कंगना ने बेबाकी के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की. कंगना ने फिल्म मणि‍कर्ण‍िका में झांसी की रानी का किरदार न‍िभाया. फिल्म को दर्शकों ने सराहा. कंगना ने इवेंट में बताया कि फिल्म करने के बाद आज नेशनलिज्म शब्द का उनके ल‍िए क्या मायने हैं.

कंगना  ने कहा, नेशनलिज्म को गलत तरीके ये समझा जाता है. ये गॉड गिवन आइडिया नहीं है. हमारे पास यूथ की ज्यादा पॉपुलेशन है. नेशनलिज्म का मतलब यूथ को आगे लेकर जाते हुए बेहतर बनाना है. कंगना का कहना है कि आपको ये समझने की जरूरत है कि आपके ल‍िए क्या काम करेगा. देश में अमीर इंसान अमीर होता जा रहा है और गरीब पहले से ज्यादा गरीब हो रहा है.

Advertisement

कंगना ने इंडस्ट्री में अपने साथ होने वाले ब‍िहेव‍ियर पर बात करते हुए कहा- ''मुझे फिल्म इंडस्ट्री से किसी का सपोर्ट नहीं चाहिए. मैंने खुलकर कहा था कि मैं खान एक्टर्स के साथ काम नहीं करूंगी. मैं ऐसी एक्टर हूं, जिसने बड़े प्रोडक्शन हाउस और हीरो के साथ काम नहीं किया. मैंने अपने बलबूते सफलता पाई है. मैंने अपने रूल सेट किए हैं. मैंने अपने करियर में ज्यादातर नए डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर संग काम किया है. मैंने हमेशा अपनी आवाज उठाई है. बॉलीवुड क्लासेस के लिए है. ये कुछ लोगों के लिए काम करता है. जब आप चैलेंज करोगे तो वे लोग भड़केंगे ही.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement