मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी के बाद कंगना रानौत अपकमिंग फिल्म मेंटल है क्या की शूटिंग में जुट गई हैं. फिल्म के सेट से एक तस्वीर लीक हो गई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटों में कंगना का कॉप लुक नजर आ रहा है. वे पुलिस की वर्दी में बाइक पर स्टंट करते हुए दिख रही हैं. बताया जा रहा है कि इन दिनों फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग हो रही है जिसकी यह फोटो लीक हो गई है.
मेंटल है क्या फिल्म में कंगना रनौत के साथ राजकुमार राव भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं. दोनों दूसरी बार साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने क्वीन फिल्म में साथ काम किया था. यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन विकास बहल ने किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. मेंटल है क्या का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुडी कर रहे हैं. इसमें अमायरा दस्तूर, जिमी शेरगिल सहित कई सितारें भी नजर आएंगे. फिल्म का प्रोडक्शन एकता कपूर के बैनर तले हो रहा है.
मेंटल है क्या फिल्म के जुड़ा एक विवाद भी सामने आया था. खबर आई थी कंगना ने सोलो पोस्टर की मांग की थी जिसकी वजह से फिल्म की टीम परेशान है. यही भी कहा गया था कि कंगना ने मांग पूरी न होने तक शूटिंग करने से मना कर दिया था. हालांकि बाद में इन खबरों को आधारहीन बताया गया था.
बता दें कि इस फिल्म के अलावा कंगना ने कई और फिल्में भी साइन की हैं. उन्होंने हाल ही में यह घोषणा की थी कि वह तमिल एक्टर-पॉलिटिशयन जयललिता की बायोपिक में काम करेंगी. रिपोर्ट की मानें तो कंगना ने इस फिल्म में काम करने के लिए 24 करोड़ रुपये बतौर फीस ली है. इसके अलावा वे अश्विनी तिवारी की फिल्म पंगा में मुख्य रोल प्ले करेंगी.
aajtak.in