अक्षय कुमार ने बंगलुरू में महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने वीडियो के अंत में जय हिंद बोला था. अब केआरके ने अक्षय कुमार के जय हिंद बोलने और उनकी कनाडाई नागरिकता को लेकर सवाल उठाए हैं.
क्या बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भारतीय नागरिक हैं ?
इस मुद्दे पर आजतक.इन की खबर को ट्वीट करते हुए केआरके ने कहा कि जब अक्षय कुमार भारतीय नागरिक नही हैं तो वो जय हिंद क्यों बोलते हैं? क्या वो इसका मतलब भी जानते हैं? इसके बाद केआरके ने लगातार अक्षय कुमार की कनाडाई नागरिकता और भारतीयता पर सवाल उठाए और कई ट्वीट किए.
'जॉली एलएलबी 2' का गाना सुन हो जाएंगे 'पागल'
बता दें कि बॉलीवुड फिल्मों में देशभक्त की भूमिका निभाने वाले अक्षय कुमार ने कनाडा की नागरिकता ले ली है। ऐसे में वे भारतीय नागरिक नहीं रहे. केआरके इसी को मुद्दा बनाते हुए अक्षय पर सवाल उठा रहे हैं.
मेधा चावला