रजनीकांत संग पिता को लेकर फिल्म बनाना चाहती हैं कमल हासन की बेटी

दिग्गज अभिनेता कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन तमिल फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री हैं. हालांकि उन्होंने कभी भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बारे में नहीं सोचा था.

Advertisement
अक्षरा हासन अक्षरा हासन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

दिग्गज अभिनेता कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन तमिल फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री हैं. हालांकि उन्होंने कभी भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बारे में नहीं सोचा था. एक तमिल वेबसाइट से बातचीत में अक्षरा ने अपनी महत्वाकांक्षाओं को लेकर बातचीत की. अक्षरा ने बताया कि वह डांसर बनना चाहती थीं लेकिन ये हो नहीं सका.

उन्होंने कहा, "मैंने 4 साल तक एक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया और फिर मैं संयोग से एक्ट्रेस बन गई." अक्षरा को निर्देशन करना अभी भी पसंद है लेकिन वह नहीं जानतीं कि वह कब इस काम को अंजाम दे पाएंगी. अक्षरा ने कहा, "मैं जब तब संभव हो सकेगा अभिनय करना जारी रखूंगी, लेकिन मैं फिल्मों का निर्देशन भी करना चाहूंगी."

Advertisement

अक्षरा ने बताया कि वह अपने पिता कमल हासन और सुपरस्टार रजनीकांत को कास्ट करते हुए फिल्म बनाना चाहती हैं. उन्होंने कहा, "मेरी ऐसी ख्वाहिशें हैं. हालांकि मुझे नहीं पता कि कभी ऐसा होगा या नहीं." वह इतनी कम फिल्मों में एक्टिंग क्यों कर रही हैं ये पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत सारे ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन उनमें से अधिकतर उन्हें पसंद नहीं आ रहे हैं.

हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकीं अक्षरा ने बॉलीवुड फिल्म शमिताभ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वह फिल्म लाली की शादी में लड्डू दीवाना में काम करती नजर आई थीं. हालांकि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. जहां तक उनके तमिल डेब्यू की बात है तो उन्होंने फिल्म विवेगम से शुरुआत की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement