इस एक्टर के साथ रोमांस करेंगी कल्क‍ि, पोस्टर हुआ रिलीज

कल्कि कोचलीन और सुमित व्यास की फिल्म ‘रिबन’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में सुमीत और कल्कि काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Advertisement
फिल्म का पोस्टर फिल्म का पोस्टर

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन अपनी फिल्म च्वाइस को लेकर काफी चूजी हैं. उनकी फिल्में हमेशा कुछ खास स्टोरी लिए होती हैं और एक बार फिर से कल्क‍ि फिल्म 'रिबन' लेकर आ हाजिर हैं. फिल्म का टीजर पहले ही रिली किया जा चुका है. मेकर्स ने इसका नया पोस्टर भी रिलीज कर दिया है.

इस पोस्टर में सुमीत और कल्कि एक साथ खुशी से टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं. पोस्टर को फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है.

Advertisement

'नीरजा' के आतंकी के साथ लिव इन में रह रही हैं कल्कि कोचलिन...

बता दें कि इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था जो ट्विटर पर काफी ट्रेंड भी हुआ था. फिल्म 'रिबन' एक कपल की लव स्टोरी है जिसमें फन, लव और एंटरटेनमेंट है तो वहीं दूसरी तरफ रियल लाइफ रिलेशनशिप्स में होने वाली दिक्कत भी दिखाई गई हैं.

इस फिल्म का निर्देशन राखी शांडिल्य ने किया है. इसका निर्माण रेड कार्ट फिल्म्स के प्रकाश और स्वाति मोंडल ने किया है. फिल्म 3 नवंबर को रिलीज हो रही है.

कंगना के साथ सोना चाहती हैं कल्क‍ि, Nude फोटो की थी पोस्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement