कलंक का नया पोस्टर जारी, इस अंदाज में नजर आईं माधुरी दीक्षित

करण जौहर की फिल्म कलंक से माधुरी का दूसरा लुक जारी कर दिया है. उनके अलावा बाकी स्टार कास्ट के भी नए लुक सामने आए हैं.

Advertisement
माधुरी दीक्षित माधुरी दीक्षित

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

करण जौहर की फिल्म कलंक इन दिनों सुर्खियों में है. फिल्म के किरदारों के लुक्स एक के बाद एक जारी किए जा रहे हैं. फर्स्ट लुक के बाद अब स्टार्स के नए लुक्स सामने आ रहे हैं. आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर के नए लुक जारी कर दिए हैं. अब एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का भी नया लुक सामने आ गया है.

Advertisement

नए पोस्टर में माधुरी काफी संजीदा नजर आईं. फिल्म में वो बहार बेगम के किरदार में नजर आएंगी. तस्वीर में वे एथनिक आउटफिट में दिख रही हैं. उन्होंने वाइन कलर की ड्रेस पहनी है. बता दें कि नए लुक में सोनाक्षी सिन्हा जहां एक तरफ प्रिंटेड साड़ी में नजर आईं. वहीं दूसरी तरफ आलिया भट्ट का पिंक कलर के सूट में दिखीं. इसके अलावा वरुण धवन अपने न्यू लुक में बुल के साथ फाइटिंग करते नजर आए और आदित्य रॉय कपूर तलवार लिए खड़े दिखे.

फिल्म की बात करें तो इसका निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण संयुक्त रूप से करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं. इसका बजट तकरीबन 80 करोड़ का बताया जा रहा है. बता दें कि फिल्म पिछले साल से ही सुर्खियों में है. फिल्म पहले 19 अप्रैल को रिलीज होने जा रही थी. मगर अब ये मूवी 17 अप्रैल को रिलीज होगी.

करण जौहर इसके अलावा ब्रह्मास्त्र का भी निर्माण कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग साल 2018 से चल रही है. ये भी एक बड़ा प्रोजेक्ट है. फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन मुख्य रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी फिल्म तख्त भी चर्चा में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement